लाइव न्यूज़ :

आर्यन खान केस में नया ट्विस्ट! NCB के गवाह का दावा- आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़ रुपये

By विनीत कुमार | Updated: October 25, 2021 08:08 IST

आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग का दावा प्रभाकर सैल ने किया है। रिपोर्ट क अनुसार सैल दरअसल केपी गोसावी का बॉ़डीगार्ड है।

Open in App
ठळक मुद्देकेपी गोसावी के बॉडीगार्ड और केस में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल ने लगाए गंभीर आरोप।'केपी गोसावी के लापता' हो जाने पर सैल ने समीर वानखेड़े से अपनी जान का भी खतरा बताया है।दूसरी ओर समीर वानखेड़े ने आरोपों को खारिज किया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है।

मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी केस जेल मं बंद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग की गई थी। ये दावा एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने किया है। प्रभाकर सैल दरअसल इसी केस में एक अन्य स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी का बॉडीगार्ड रहा है। गोसावी वही शख्स है जिसके साथ आर्यन खान की एक सेल्फी भी वायरल हुई थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सैल ने एक एफिडेविट में कहा है कि केपी गोसावी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से आर्यन खान को छोड़े जाने की बात की थी।

वहीं वानखेड़े ने आरोपों को खारिज किया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि गलत तथ्यों के आधार पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। समीर वानखेड़े ने बिना नाम लिए मंत्री नवाब मलिक की ओर से उन्हें जेल भेजे जाने की धमकी का भी जिक्र किया।

25 करोड़ की मांग, एनसीबी गवाह ने क्या कहा?

- प्रभाकर सैल ने रविवार को आरोप लगाया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग की गई थी। इस संबंध में केपी गोसावी ने समीर वानखेड़े की ओर से बात की थी। केपी गोसावी अभी फरार है।

- सैल ने ये भी आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा इस केस में उनसे खाली पंचनामे पर हस्ताक्षर कराए गए। साथ ही सैल ने कहा कि गोसावी जिस तरह 'संदिग्ध रूप से लापता' हुआ है, उसके बाद उसे भी समीर वानखेड़े से अपनी जान का खतरा है।

हिरासत में आर्यन खान का नया वीडियो वायरल

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें आर्यन खान एनसीबी की हिरासत में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कथित तौर पर प्रभाकर सैल की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।

इस वीडियो में केपी गोसावी को एक फोन पकड़े देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि फोन स्पीकर मोड पर है और गोसावी उसके जरिए  आर्यन खान की किसी से बात कराता है।

वीडियो को शेयर करते हुए संजय राउत ने लिखा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि ऐसे केस महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए है। ये बातें सही साबित हो रही हैं।'

इस बीच एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को कहा, 'हम मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से मिलेंगे। इसकी एक विशेष जांच टीम द्वारा जांच कराई जाएगी। टीम। इस शहर में एक साल तक एक संगठित अपराध को अंजाम दिया गया, करोड़ों रुपये वसूले गए।' नवाब मलिक पूर्व में कई बार समीर वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली सहित कई आरोप लगा चुके हैं। 

टॅग्स :आर्यन खानNCB Mumbaiनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)शाहरुख खानShahRukh Khan
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

क्राइम अलर्टदाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, मुंबई NCB ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लिया एक्शन

बॉलीवुड चुस्कीDDLJ: फिर से पैदा नहीं किया जा सकता वह जादू, डीडीएलजे के 30 साल पूरे होने पर काजोल ने कहा

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: सलमान या शाहरुख?, बॉबी देओल ने इंटरव्यू में खोले कई राज

बॉलीवुड चुस्कीHurun India Rich List 2025: शाहरुख खान के पास 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति, 7,790 करोड़ रुपये के साथ नंबर-2 पर जूही चावला, देखिए टॉप-5 लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक