मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी केस जेल मं बंद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग की गई थी। ये दावा एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने किया है। प्रभाकर सैल दरअसल इसी केस में एक अन्य स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी का बॉडीगार्ड रहा है। गोसावी वही शख्स है जिसके साथ आर्यन खान की एक सेल्फी भी वायरल हुई थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सैल ने एक एफिडेविट में कहा है कि केपी गोसावी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से आर्यन खान को छोड़े जाने की बात की थी।
वहीं वानखेड़े ने आरोपों को खारिज किया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि गलत तथ्यों के आधार पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। समीर वानखेड़े ने बिना नाम लिए मंत्री नवाब मलिक की ओर से उन्हें जेल भेजे जाने की धमकी का भी जिक्र किया।
25 करोड़ की मांग, एनसीबी गवाह ने क्या कहा?
- प्रभाकर सैल ने रविवार को आरोप लगाया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग की गई थी। इस संबंध में केपी गोसावी ने समीर वानखेड़े की ओर से बात की थी। केपी गोसावी अभी फरार है।
- सैल ने ये भी आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा इस केस में उनसे खाली पंचनामे पर हस्ताक्षर कराए गए। साथ ही सैल ने कहा कि गोसावी जिस तरह 'संदिग्ध रूप से लापता' हुआ है, उसके बाद उसे भी समीर वानखेड़े से अपनी जान का खतरा है।
हिरासत में आर्यन खान का नया वीडियो वायरल
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें आर्यन खान एनसीबी की हिरासत में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कथित तौर पर प्रभाकर सैल की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
इस वीडियो में केपी गोसावी को एक फोन पकड़े देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि फोन स्पीकर मोड पर है और गोसावी उसके जरिए आर्यन खान की किसी से बात कराता है।
वीडियो को शेयर करते हुए संजय राउत ने लिखा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि ऐसे केस महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए है। ये बातें सही साबित हो रही हैं।'
इस बीच एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को कहा, 'हम मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से मिलेंगे। इसकी एक विशेष जांच टीम द्वारा जांच कराई जाएगी। टीम। इस शहर में एक साल तक एक संगठित अपराध को अंजाम दिया गया, करोड़ों रुपये वसूले गए।' नवाब मलिक पूर्व में कई बार समीर वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली सहित कई आरोप लगा चुके हैं।