लाइव न्यूज़ :

अरविंद केजरीवाल ने राबड़ी आवास पर पड़े सीबीआई छापे को बनाया मुद्दा, बोले- "सीबीआई, ईडी की प्रताड़ना विपक्ष के लिए है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 6, 2023 13:44 IST

अरविंद केजरीवाल ने राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सीबीआई की टीम पहुंचने वाली घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि केंद्र के इशारे पर जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअरविंद केजरीवाल ने राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को केंद्र की साजिश बतायाकेजरीवाल ने कहा कि केंद्र के इशारे पर जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैंआज देश में अराजकता का माहौल है और विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ के लिए राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंचने की घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि केंद्र के इशारे पर जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं।

सीएम केजरीवाल ने बेहद आक्रामक लहजे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए कहा है कि देश में अराजकता का माहौल है। विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों पर दबाव डालकर ऐसे छापेमारी करा रही है ताकि विपक्षी नेताओं की साख जनता के बीच में कमजोर की जा सके।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की ऐसी छापेमारी गलत है और यह विपक्षी नेताओं के खिलाफ एक चलन का रूप ले चुका है। अपनी पार्टी के दो नेताओं को ऐसे ही प्रताड़ित का शिकार बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कहा कि केंद्र का यही निजाम हो गया है कि या तो सीबीआई या ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष शासित राज्यों में भेजा जाएगा या फिर उन्हें राज्यपाल द्वारा परेशान किया जाएगा। उनके काम में रोड़े अटकाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह कहीं से भी सही नहीं है। हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं लेकिन केंद्र की सरकार विपक्षी दलों की राज्य सरकारों का काम करने से रोक रही है। किसी भी राज्य में चाहे जिस राजनीतिक दल की सरकार हो, उसे जनता की भलाई के लिए काम करने देना चाहिए नहीं तो लोकतंत्र की मूल अवधारणा ही खत्म हो जाएगी।

दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर को जनता के लिए खोले जाने के मौके पर बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा हमारे उपर बहुत दबाव है, कई तरह का दबाव है लेकिन हम जनता की सेवा के लिए चुनकर आये हैं और जब तक रहेंगे जनता की सेवा करते रहेंगे।

आश्रम फ्लाईओवर के उद्धाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा नए फ्लाईओवर के बनने से तीन लाल बत्तियां खत्म हो जाएंगी, जिससे दिल्ली-नोएडा आने-जाने वालों को घंटों जाम से राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-नोएडा आवागमन पहले से आरामदेह होगा और इसका लाभ दिल्ली और यूपी की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा, “फ्लाईओवर से जल्द ही हाईटेंशन तारों को भी हटा दिया जाएगा ताकि बड़े वाहनों के परिवहन में भी आसानी हो।”

टॅग्स :अरविंद केजरीवालराबड़ी देवीसीबीआईप्रवर्तन निदेशालयमोदी सरकारAam Aadmi Partyआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक