पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का फैसला लिया है। यह फैसला पुलवामा आतंकी हमले के बाद दिल्ली में दिल्ली में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा की समिति (CCS) में बैठक हुई है। CCS की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बैठक में ऐसे और कई बडे़ फैसले लिए गए है।
जानिए CCS की बैठक की बाद क्या बोले वित्त मंत्री-
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हमले को लेकर पाकिस्तान को चेताया और कहा कि हम पाक को अलग-थलग करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक शुरू होते ही हमने दो मिनट का मौन रखा। बता दें कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गये। सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान घायल हैं जिनमें से आधे से ज्यादा की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आत्मघाती हमले के बाद शुक्रवार को दिल्ली मे केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा की समिति (CCS) बड़ी बैठक हुई। यह बैठक देश की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।