अनुच्छेद 370ः लोगों ने कहा- आज पूरा देश सरकार के साथ, जश्न का माहौल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 04:00 PM2019-08-05T16:00:12+5:302019-08-05T16:00:49+5:30

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर सोमवार को कहा कि आज का दिन देश के लिए है ऐतिहासिक दिन है और इस दिन को स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।

Article 370: People said - today the whole country is with the government, the atmosphere of celebration in the whole country | अनुच्छेद 370ः लोगों ने कहा- आज पूरा देश सरकार के साथ, जश्न का माहौल

यह ऐतिहासिक दिन है, मैंने मोदी को वोट दिया और उनके निर्णय से आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

Highlightsखान ने कहा, ‘‘अस्थाई अनुच्छेद 370 को हटाकर सरकार ने जनता से किये वादे को पूरा किया है।’’ दरगाह दीवान ने कहा, ‘‘आज पूरा देश सरकार के साथ है और प्रवासी भारतीय भी इसका स्वागत कर रहे हैं।’’ 

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर सोमवार को कहा कि आज का दिन देश के लिए है ऐतिहासिक दिन है और इस दिन को स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।

उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने पर संसद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘अब बात होगी पीओके पर होगी और अब कश्मीर का मसला समाप्त हो गया है।’’ खान ने कहा, ‘‘अस्थाई अनुच्छेद 370 को हटाकर सरकार ने जनता से किये वादे को पूरा किया है।’’

उन्होंने लद्दाख पर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘कश्मीर के लिए अब तरक्की के रास्ते खुल गये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मसला आज से खत्म हो गया।’’ दरगाह दीवान ने कहा, ‘‘आज पूरा देश सरकार के साथ है और प्रवासी भारतीय भी इसका स्वागत कर रहे हैं।’’ 

अनुच्छेद 370 :  सीमावर्ती जिले जैसलमेर में खुशी

केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के निर्णय पर राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में जश्न मनाया गया। शहर के मुख्य चौराहे हनुमान चौक पर लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

कश्मीर में अपनी सेवाएं दे चुके पूर्व सैनिक ताराचंद जोशी ने कहा, ‘‘सरकार के निर्णय को सुनना उनके लिये गौरव का क्षण है।’’ जोशी ने कहा, ‘‘मेरा सीना आज फूल गया है। पाकिस्तान से छद्मयुद्ध के कारण सेना को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मैंने देखा है कि किस तरह से पाकिस्तान को समर्थन करने वाले तत्व भारतीय सेना को गालियां देते हैं और वहां अशांति पैदा करते हैं। अब कश्मीर के अच्छे दिन आ गये हैं।’’

शहर के मुख्य चौराहे हनुमान चौक पर एकत्रित हुए स्थानीय लोगो में शामिल जोशी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए दिन में आतिशबाजी की। अपनी लंबी मूछों को ताव देते हुए भगवान सिंह ने कहा, ‘‘यह प्रत्येक भारतीयों के लिये गर्व का क्षण है क्योंकि सबसे मुश्किल मुद्दे को हल करना केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार के कारण संभव हो सका है।’’ जैसलमेर की यात्रा पर आये उत्तर प्रदेश के युवाओं के समूह ने भी कश्मीर मुद्दे पर सरकार के निर्णय पर खुशी जाहिर की है।

ज्ञान कुमार नामक युवक ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में अब स्थिति में सुधार होगा। कश्मीर में कई पाकिस्तान समर्थक नेता और अलगाववादी नेता हैं जो कश्मीरी युवाओं को भारत के खिलाफ उकसाते हैं और गुमराह कर उन्हें पत्थरबाज बनाते हैं।’’ एक अन्य पर्यटक रूपिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक दिन है, मैंने मोदी को वोट दिया और उनके निर्णय से आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है।’’ 

Web Title: Article 370: People said - today the whole country is with the government, the atmosphere of celebration in the whole country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे