अनुच्छेद 370ः कश्मीर में अभी भी मोबाइल-इंटरनेट सेवा निलंबित, प्रतिबंध में ढील, बाजार 18वें दिन भी बंद

By भाषा | Updated: August 22, 2019 14:08 IST2019-08-22T14:08:24+5:302019-08-22T14:08:24+5:30

कश्मीर में अभी भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद हैं। हालांकि जगह-जगह से अवरोधक हटाएं जा रहे हैं। सड़क पर यातायात धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लेकिन अभी तक बाजार बंद हैं। लगातार 18 दिन से बाजार बेहाल है। स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन छात्र अभी भी नहीं आ रहे हैं।

Article 370: Mobile-internet service still suspended in Kashmir, restrictions relaxed, market closed on 18th day | अनुच्छेद 370ः कश्मीर में अभी भी मोबाइल-इंटरनेट सेवा निलंबित, प्रतिबंध में ढील, बाजार 18वें दिन भी बंद

अधिकतर छात्र-छात्राएं मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अभी स्कूलों से दूर हैं।

Highlightsकश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील, बाजार अब भी बंद, मोबाइल सेवाएं निलंबित।बुधवार को घाटी के किसी भी हिस्से से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली।

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। जगह-जगह से अवरोधक हटाए जा रहे हैं और सड़कों पर यातायात धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हालांकि, बाजार गुरुवार को 18वें दिन भी बंद हैं और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है और बुधवार को घाटी के किसी भी हिस्से से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार को देखते हुए श्रीनगर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालय शहरों में लोगों और यातायात का आवागमन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा, लेकिन कुछ अंतर जिला कैब और तिपहिया वाहन कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर चलते दिखे। अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक स्तर तक के स्कूलों में शिक्षकों और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बढ़ रही है।

हालांकि, अधिकतर छात्र-छात्राएं मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अभी स्कूलों से दूर हैं। सरकार ने समूची घाटी में सोमवार से प्राथमिक विद्यालयों और बुधवार से माध्यमिक विद्यालयों को खोलने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के अनेक हिस्सों और श्रीनगर के अधिकतर हिस्सों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

उन्होंने बताया कि शहर के आवासीय क्षेत्रों और सिविल लाइन्स क्षेत्र तथा अन्य जिलों के अधिकतर क्षेत्रों से अवरोधक हटा लिए गए हैं। हालांकि कानून व्यवस्था से जुड़ी किसी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती बरकरार है।

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में अधिकतर जगहों पर बाजार बंद हैं। हालांकि किसी अलगाववादी समूह या किसी अन्य संगठन ने किसी हड़ताल का आह्वान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अभी निलंबित हैं।

हालांकि लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं अधिकतर स्थानों पर बहाल हो गई हैं। हालांकि श्रीनगर के लाल चौक और प्रेस एंक्लेव सहित कई क्षेत्रों में लैंडलाइन टेलीफोन सेवा लगातार निलंबित है। 

Web Title: Article 370: Mobile-internet service still suspended in Kashmir, restrictions relaxed, market closed on 18th day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे