राज्य सभा के बाद मंगलवार (06 अगस्त) लोकसभा में भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पारित हो गया। इसके पक्ष में 366 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 66 वोट पड़े हैं। राज्य सभा में सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी थी। पांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े थे।
06 Aug, 19 07:46 PM
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक-2019 पास होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया कि इस बजट सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही 280 घंटे चली।
06 Aug, 19 07:32 PM
लोकसभा ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 को 70 के मुकाबले 370 मतों से स्वीकृति दी।
06 Aug, 19 07:27 PM
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण (दूसरा संसोधन) विधेयक प्रस्ताव लोकसभा से वापस ले लिया है।
06 Aug, 19 07:04 PM
राज्य सभा के बाद लोकसभा में भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पारित हो गया है।
06 Aug, 19 06:55 PM
गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है कि ऐसे फैसले व्यक्तित्व को बढ़ाने के लिए, वोटबैंक के लिए या चुनाव में फायदा हो इसलिए नहीं लेते। ऐसे फैसले देश का भला किसमें है वो देखकर लेते हैं। ऐसे फैसले देश की सुरक्षा किसमें है वो देखकर लिया जाता है। व्हिलव ब्लोवर प्रोटेक्शन एक्ट के बाद कहीं पर भी भ्रष्टाचार होता है तो कोई व्यक्ति अगर उसकी सुचना तंत्र को देता है तो उसे सुरक्षा दी जाती है। यहां कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करती थी, लेकिन वहां विरोध करती है। क्योंकि वहां 3 परिवारों का शासन है? चिंता 370 की नहीं है बल्कि राष्ट्रपति शासन के दौरान ACB द्वारा खोली जाने वाली फाइलों की चिंता है। जम्मू-कश्मीर बैंक में एडमिनिस्ट्रेशन के आते ही इन्हें ठंड में पसीने आने लगे हैं और इसीलिए ये हो-हल्ला हो रहा है।
06 Aug, 19 06:45 PM
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज तक अल्पसंख्यक आयोग क्यों नहीं बनाया गया? वहां शिक्षा का अधिकार कानून लागू नहीं है, जम्मू-कश्मीर के बच्चों को यह अधिकार नहीं मिला। शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं मिलती है। इन सबका एकमात्र कारण अनुच्छेद 370 है। मुझे विश्वास है कि 5 साल के बाद जम्मू और कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास होने वाला है, वो देखकर घाटी की जनता भी कहेगी कि 370 का झुनझुना जो हमें पकड़ाया गया उससे हमारा बहुत अहित हुआ।
06 Aug, 19 06:39 PM
अमित शाह ने कहा कि 370 हटाना कैसे सांप्रदायिक एजेंडा हो सकता है? क्या वहां हिन्दू, सिख और जैन नहीं रहते हैं? आज तक वहां अल्पसंख्यक आयोग नहीं बनाया गया। यह सिर्फ अनुच्छेद 370 की वजह से हुआ। 1989 से लेकर अब तक 41 हजार लोग मारे गए, फिर भी क्या हम उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं। 70 साल इसी रास्ते पर चले हैं अब क्या रास्ता बदलना नहीं चाहिए। कब तक वोट बैंक की राजनीति करते रहेंगे, कब देश हित और घाटी के हित के बारे में सोचेंगे।
06 Aug, 19 06:35 PM
गृह मंत्री ने कहा कि नेहरू जी ने कहा था कि अनुच्छेद 370 अस्थाई है उचित समय आने पर हटाएंगे। 70 साल लगे लेकिन नहीं हटा पाए, मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमें इतना समय नहीं लगेगा।
06 Aug, 19 06:25 PM
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 371 महाराष्ट्र के विकास से जुड़ा है उसे हम क्यों निकालेंगे, इससे कहीं भी देश की अखंडता और एकता बाधित नहीं होती। इसकी 370 से कोई तुलना नहीं की जा सकती। विभिन्न राज्यों की कुछ समस्याओं को 371 में रखा गया है। हम इसे कतई हटाने नहीं जा रहे हैं। हम हुर्रियत के साथ चर्चा नहीं करना चाहते। घाटी के लोग हमारे हैं, हम उनको सीने से लगाएंगे, उनको प्यार से रखेंगे, पूरा हिंदुस्तान उन्हें प्यार से रखेगा। अगर उनके मन में कोई आशंका है तो जरूर चर्चा करेंगे, हमें कोई आपत्ति नहीं है।
06 Aug, 19 06:23 PM
अमित शाह ने कहा कि 370 हटाना इसलिए जरूरी है क्योंकि वह देश की संसद के महत्व को कम करता है। देश का कानून वहां तक नहीं पहुंचता है, जिसकी वजह से पाकिस्तान वहां के लोगों के मन में अलगाववाद को बढ़ाता है। 1989 से 1995 तक जम्मू कश्मीर में आतंकवाद इतना बढ़ा कि वहां सालों तक कर्फ्यू लगाया गया। वहां खाना-पीना तो छोड़िए ब्रेड-बटर तक नहीं मिलता था। हमने J&K में सुरक्षाबल इसलिए रखे हैं कि अगर वहां की कानून व्यवस्था को बिगाड़ना भी चाहे तो उसको मौका नहीं मिलेगा।
06 Aug, 19 06:14 PM
अमित शाह ने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान ने UN के प्रस्ताव को स्वीकार किया तब किसी भी देश की सेना को सीमाओं के उल्लंघन का अधिकार नहीं था। लेकिन 1965 में पाकिस्तान की ओर से सीमा का उल्लंघन करने पर यह प्रस्ताव खारिज हो गया था। कुछ लोगों ने कहा कि PoK दे दिया। PoK भाजपा और नरेन्द्र मोदी की सरकार किसी को दे ही नहीं सकते। PoK पर आज भी हमारा दावा उतना ही मजबूत है जितना पहले था।
06 Aug, 19 06:12 PM
अमित शाह ने कहा कि जहां तक केंद्र शासित राज्य का सवाल है तो मैं देश और मुख्य रूप से घाटी के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि स्थिति सामान्य होते ही पूर्ण राज्य का दर्जा देने में हमें कोई संकोच नहीं होगा।
06 Aug, 19 06:07 PM
अमित शाह ने कहा कि यहां उपस्थित एक दो लोगों के अलावा किसी ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध नहीं किया। वो भी चाहते हैं कि 370 हट जाए, लेकिन उनके सामने वोट बैंक का प्रश्न आ जाता है। भारत की सीमाओं के अंदर कोई भी निर्णय लेने के लिए भारत के संसद के दोनों सदनों को पूरा संवैधानिक अधिकार है। सदन के आशीर्वाद से आज धारा 370 खत्म हो जाएगी। धारा 370 कश्मीर को भारत से जोड़ती नहीं थी वह इससे अलग रखती थी।
06 Aug, 19 06:05 PM
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा है कि देश का बच्चा-बच्चा बोलता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम ये क्यों नहीं बोलते कि यूपी देश का अभिन्न अंग है, तमिलनाडु देश का अभिन्न अंग है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 370 ने इस देश और दुनिया के मन में एक शंका पैदा कर दी थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है या नहीं।
06 Aug, 19 04:55 PM
चर्चा में भाग ले रहे बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने विधेयक और संकल्प समर्थन करते हुए कहा कि यह विरासत का मुद्दा है और इस सरकार ने इसे दुरुस्त करने की हिम्मत की है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे इस विधेयक को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है, इसमें किसी को संदेह नहीं है। मिश्रा ने कहा कि यह कदम उठाते हुए हमें कश्मीर के लोगों को यह भरोसा दिलाना होगा कि उनके साथ हमारा दिल का रिश्ता है।
06 Aug, 19 04:40 PM
लोकसभा में अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला को लेकर फिर कहा कि मैं इसे चौथी बार कह रहा हूं और मुझे 10वीं बार कहने का धैर्य है, फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। यदि वह ठीक नहीं हैं तो डॉक्टर उन्हें अस्पताल ले जाएंगे। सदन को चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर वह ठीक नहीं होते तो वह बाहर नहीं आते। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोल रहे हैं।
06 Aug, 19 04:16 PM
जमयांग सेरिंग ने कहा कि 71 साल तक लद्दाख को बिलकुल नहीं अपनाया गया। हम लोगों ने पहले कहा था कि हमें जम्मू कश्मीर के साथ नहीं रखा जाए किन्तु हमारी सुनवाई नहीं हुई, जिससे हमारा विकास नहीं हुआ। मैं करगिल से आता हूँ, और मैं गर्व से कहता हूँ कि हमने UT के लिए वोट किया।
06 Aug, 19 04:14 PM
हसनैन मसूदी ने चर्चा के दौरान कहा, ''अनुच्छेद 370 लागू करने का प्रस्ताव उस समय संविधान सभा के कैबिनेट में पास हुआ था, उसका कोई विरोध नहीं किया गया था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी उस कैबिनेट में थे।'' इसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद 370 का समर्थन कभी नहीं किया। अगर सदस्य के पास कोई सबूत है तो उसे प्रस्तुत करें या सदन में क्षमा मांगें।' अमित शाह ने हसनैन मसूदी के खिलाफ कार्रवाई करने की लोकसभा स्पीकर से मांग की है। हसनैन मसूदी ने यह भी कहा, आपको नहीं पता कि आपने क्या खोय। आपने एक करोड़ पच्चीस लाख लोगों का विश्वास खोया, उनका भरोसा खोया। आपने जो कदम उठाए हैं वह संविधान से खिलवाड़ है। 370 जो आपने हटाया उसका अधिकार आपके पास है ही नहीं।
06 Aug, 19 04:11 PM
लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जमयांग सेरिंग ने पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाने से हमने क्या खोया है? सिर्फ दो परिवार राजी-रोटी खोएंगे और कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यूपीए सरकार ने 2011 में कश्मीर को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय दिया, जम्मू ने लड़ाई लड़कर केंद्रीय विश्वविद्यालय लिया। उस समय मैं एक छात्र संघ का नेता था। हमने लद्दाख में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग की, लेकिन हमें नहीं दिया गया। पीएम मोदी जी ने हाल ही में हमें एक विश्वविद्यालय दिया है, 'मोदी है तो मुमकिन है'।
06 Aug, 19 03:26 PM
सुप्रिया सुले ने कहा कि आप राज्य को विभाजित कर रहे हैं, मेरा एकमात्र सवाल यह है कि आप चुनाव कब निष्पक्ष और पारदर्शी कब करवाएं? लद्दाख में विधानसभा क्यों नहीं है?
06 Aug, 19 02:57 PM
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि लोकसभा में मैं 462 सीट पर बैठती हूं। फारूक अब्दुल्ला सीट 461 पर बैठते हैं। वह जम्मू-कश्मीर से चुने गए हैं। हम उन्हें आज नहीं सुन सकते। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो यह बहस अधूरी रह जाएगी। सुले की इस बात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया। वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं।
06 Aug, 19 02:54 PM
लोकसभा में बीएसपी सांसद गिरीश चंद्र और टीआरएस सांसद नाम नागेश्वर राव ने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाए जाने का उनकी पार्टी समर्थ करती है।
06 Aug, 19 02:37 PM
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा कि जब देश जश्न मना रहा है, कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा में बोल रही है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह एक काला दिन है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह एक काला दिन है। इसका क्या मतलब है? पाक का कहना है कि यह एक काला दिन है और आप उन्ही के साथ खड़े हो रहे हैं?
06 Aug, 19 02:09 PM
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन को विधेयक पर लोकसभा में गरमा-गरम बहस जारी है। इस बीच JDU ने इस विधेयक को लेकर लोकसभा से वॉकआउट किया है। जेडीयू एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के साथ इस मुद्दे पर अलग खड़ी हुई है।
06 Aug, 19 12:54 PM
देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़े से नहीं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, विलय का मतलब जम्मू-कश्मीर को एकतरफा फैसले में टुकड़ों में बांटना, जन प्रतिनिधियों को जेल भेजना और संविधान का उल्लंघन नहीं है। देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़े से नहीं। शक्ति के इस गलत इस्तेमाल का राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगा।
06 Aug, 19 12:04 PM
संसद में आज जो हो रहा है, यह त्रासदी है-मनीष तिवारी
कश्मीर पर सरकार के संकल्प का विरोध करते हुए कांग्रेस के सदस्य मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा कि संसद में आज जो हो रहा है, यह त्रासदी है. 1952 से लेकर जब जब नये राज्य बनाये गये हैं या किसी राज्य की सीमाओं को बदला गया है तो बिना विधानसभा के विचार-विमर्श के नहीं बदला गया है.
06 Aug, 19 12:02 PM
लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अनुच्छेद 370 को बताया असंवैधानिक
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान लोकसभा में मौजूद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरूने कश्मीर को बहरत का अभिन्न अंग बनाया था। उन्होंने कहा 'साल 1947 में आजादी के बाद तीन राज्यों जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद और जूनागढ़ के विलय के दौरान संवेदनशील स्थिति उत्पन्न हुई। लेकिन जम्मू-कश्मीर की स्थिति इन दोनों राज्यों से अलग थी।'
06 Aug, 19 12:01 PM
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया.
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाला आर्टिकल 370 खत्म किया। आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश हुआ। इस मामले पर लोकसभा में चर्चा होगी। बता दें कि आर्टिकल 370 के खात्मे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी जा सकती है। इस चर्चा के दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी बहस हुई। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा- भारत के विदेश मंत्री ने माइक पोम्पियो से कहा था कश्मीर द्विपक्षीय मामला है, अब आंतरिक कैसे?
06 Aug, 19 11:32 AM
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अनुच्छेद 370 से संबंधित संकल्प पेश किया
अमित शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर पर संसद में कानून बनाने और संकल्प पेश करने से हमें कोई रोक नहीं सकता. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे लेकर कोई कानूनी विवाद नहीं है। भारत के संविधान और जम्मू-कश्मीर के संविधान में इसे स्पष्ट किया गया है.
06 Aug, 19 11:30 AM
POK कश्मीर का हिस्सा है-अमित शाह
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-मैं सदन में जब जब जम्मू-कश्मीर राज्य बोला हूं तब तब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन इसका हिस्सा है, ये भी कहा है.
06 Aug, 19 11:26 AM
अमित शाह ने कहा-कश्मीर की सीमा में POK भी आता है, जान दे देंगे इसके लिए
06 Aug, 19 11:17 AM
केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने पर खुशियां मनाते लद्दाख के लोग
06 Aug, 19 11:08 AM
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का प्रस्ताव अमित शाह ने किया लोकसभा में पेश
06 Aug, 19 11:06 AM
पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक जारी, शाह-नड्डा-गडकरी मौजूद
06 Aug, 19 10:19 AM
जम्मू और कश्मीर की स्थिति के बारे में सरकार के सूत्रों ने कहा, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में शांति और स्थिति सामान्य है। किसी घटना की सूचना नहीं है, कोई आंदोलन नहीं हुआ। जरूरी काम के लिए भी लोग निकल रहे हैं।
06 Aug, 19 09:49 AM
लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक करेंगी सोनिया गांधी
06 Aug, 19 09:11 AM
लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर से जुड़े विधयकों को पेश करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
06 Aug, 19 09:08 AM
श्रीनगर में सुरक्षा बलों की तादाद बढ़ाई गई
06 Aug, 19 08:07 AM
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेंगे जाएंगे
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेंगे जाएंगे
06 Aug, 19 08:06 AM
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने संसद का संयुक्त सत्र बुलाया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने संबंधी भारत सरकार के फैसले के कुछ घंटों बाद संसद का एक संयुक्त सत्र मंगलवार को बुलाया है। संसद का यह संयुक्त सत्र मंगलवार की सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) आयोजित होगा जिसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जम्मू कश्मीर की तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा की जायेगी। सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन की खबर के अनुसार सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा कोर कमांडरों के साथ एक बैठक करेंगे और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करेंगे।
06 Aug, 19 08:06 AM
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की,
केंद्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार रात सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता बरतने और तैयारी की आवश्यकता पर जोर दिया। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, सरकार ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य में मौजूदा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के सलाहकारों के विजय कुमार, के के शर्मा, के स्कंदन और फारूक खान तथा मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बैठक में भाग लिया।
06 Aug, 19 08:06 AM
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया
लोकसभा में मंगलवार को सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से संबंधित संकल्प और विधेयक लाए जाने के मद्देनजर कांग्रेस ने सदन के अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा है। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडाकुनिल सुरेश ने यह व्हिप जारी किया है। गौरतलब है कि सरकार मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक पेश करने जा रही है। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी।