लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद 370: 2003 का अहसास कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोग, देश में 1995 तो यहां 8 साल बाद शुरू हुई थी मोबाइल सेवा

By सुरेश डुग्गर | Updated: August 23, 2019 13:22 IST

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को संशोधित किए जाने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम आम जनमानस के लिए के जिंदगी का हिस्सा बन चुकी सेवाओं से अस्थाई दूरी भी लाए। उन सेवाओं में मोबाइल कम्यूनिकेशन अहम है जोकि कुछ ही हिस्सों में काम कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर में लोगों की निगाहें दूरसंचार और इंटरनेट सेवा के सुचारू रूप से चलने के इंतजार पर टिकी हैं।मौजूदा हालात 2003 जैसा अहसास करा रहे हैं जब जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा शुरू हुई थी।

करीब 16 साल पहले वर्ष 2003 में जब जम्मू कश्मीर में मोबाइल सेवा शुरू हुई थी तो राज्य की जनता को लगा था कि वे अब वाकई 21वीं शताब्दी में पहुंच गए हैं। हालांकि देश में 1995 में ही मोबाइल सेवा लांच हो गई थी और जम्मू कश्मीर को 8 सालों का इंतजार करना पड़ा था।

और अब 4-5 अगस्त की रात से जम्मू कश्मीर की जनता एक बार फिर 2003 के दौर में पहुंच चुकी है जब न ही मोबाइल फोन थे और न ही इंटरनेट। अब हालत यह है कि करीब 95 परसेंट क्षेत्रों में सरकार द्वारा स्थापित ‘मोबाइल बूथों’ से ही लोगों को अपनों की खबर लेनी पड़ रही है और खबर देनी पड़ रही है।

ऐसा भी नहीं है कि जम्मू कश्मीर के प्रत्येक कस्बे या तहसील में इनकी स्थापना हुई हो, बल्कि तहसील मुख्यालयों में मात्र गिनती के 4-5 मोबाइलों से अपनों को खबर करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

सिवाय जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर के जिलों को छोड़ कर बाकी सब क्षेत्रों में मोबाइल, लैंडलाइन और इंटरनेट अभी बंद हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अनुच्छेद 370 को हटा दिए जाने के बाद कोई रोष व्यक्त करने के लिए इन संचार संसाधनों का इस्तेमाल न कर सके।

यूं तो श्रीनगर में 7 दिन पहले ही ऐसे मोबाइल बूथों की स्थापना हो गई थी पर राजौरी, पुंछ, बनिहाल, रामबन, डोडा, किश्तवाड आदि वे क्षेत्र जो कश्मीर वादी से सटे हुए हैं नसीब वाले नहीं थे। कुछेक तहसील मुख्यालयों में 19 दिनों के बाद ऐसे बूथों की स्थापना हुई है। इन बूथों की सच्चाई यह है कि सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच इनका इस्तेमाल करने के लिए लोगों को सैंकड़ों किमी का सफर करना होगा।

ऐसा भी नहीं है कि जम्मू समेत जिन जिलों में मोबाइल सेवा जारी है उसकी हालत अच्छी हो बल्कि पिछले 19 दिनों से लोग सिग्नल की आंख मिचौनी से तंग आ चुके हैं। स्थिति यह है कि एक कॉल करने के लिए कई बार सिग्नल का इंतजार करना पड़ रहा है और कई बार तो बात करते करते आवाज ही दब जाती है।

और 21वीं सदी में लोग बिना इंटरनेट के कैसे जीवन काट रहे हैं जम्मू कश्मीर के लोगों से पूछा जा सकता है जहां बिजनेस और व्यापार भी बिन इंटरनेट सब सुन्न की स्थिति में है।

टॅग्स :धारा ३७०आर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)जम्मू कश्मीरमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई