लाइव न्यूज़ :

अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश और 5 किलो सोना, 10 ट्रंक में पैसे भरकर निकले ईडी के अधिकारी

By विनीत कुमार | Updated: July 28, 2022 08:10 IST

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से ईडी को 29 करोड़ रुपये कैश और 5 किलो सोना मिला है। यहां बुधवार को अधिकारियों ने छापा मारा था।

Open in App
ठळक मुद्देअर्पिता मुखर्जी के उत्तर कोलकाता के बेलघरिया स्थित एक और फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश।5 किलो सोना भी मिला, बुधवार को ईडी ने यहां मारा था छापा, गुरुवार सुबह फ्लैट से निकले अधिकारी।फ्लैट से मिले रुपयों को 10 ट्रंक में भरकर निकाला गया, नोटों को गिनने में लगे करीब 10 घंटे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से बड़ी मात्रा में कैश और सोना मिला है। सामने आई जानकारी के अनुसार इस अर्पिता के इस दूसरे फ्लैट से ईडी को करीब 29 करोड़ रुपये (28.90) कैश और 5 किलो सोना मिला है। 

ईडी को ये नकदी और सोना अर्पिता मुखर्जी के उत्तर कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट से मिला है। यहां बुधवार को जांच एजेंसी ने छापा मारा था। अर्पिता मुखर्जी को उनके दक्षिण कोलकाता स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपये की नकदी मिलने के एक दिन बाद 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में अब तक अर्पिता मुखर्जी के यहां से कुल करीब 50 करोड़ कैश मिल चुके हैं।

10 ट्रंक में कैश लेकर फ्लैट से निकले अधिकारी

अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित से इस फ्लैट से गुरुवार सुबह ईडी के अधिकारी 10 बड़े ट्रंक में कैश लेकर निकले। इससे पहले बुधवार को अधिकारियों ने बताया था कि बेलघरिया के रथाला इलाके में अर्पिता के दो फ्लैट को ताला तोड़कर खोला गया क्योंकि उनकी चाबी नहीं मिली। इसमें एक फ्लैट में बड़ी मात्रा में कैश मिलने की जानकारी सामने आई। इसके बाद इनकी गिनती के लिए तीन मशीनें मंगवाई गई थी।

अधिकारियों के अनुसार फ्लैटों की तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। मुखर्जी ने पूछताछ के दौरान ईडी को कोलकाता के आसपास की अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। 

टॉयलेट में छिपा कर रखा गया था कैश

अर्पिता चटर्जी के दूसरे फ्लैट में मिले कैश के बड़े हिस्से को फ्लैट के टॉयलेट में छिपा कर रखा गया था। ईडी की टीम को फ्लैट में मिले पैसों को गिनने में करीब 10 घंटे से ज्यादा का समय लगा।

इस बीच ईडी की इस कार्रवाई के बाद से विपक्षी पार्टियां टीएमसी पर हमलावर हैं और पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से बाहर करने की मांग कर रही है।

गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की अनुशंसा पर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘ग’ और ‘घ’ वर्ग के कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितता की जांच कर रही है। वहीं, ईडी घोटाले में धनशोधन के एंगल से जांच कर रहा है। जब यह कथित घोटाला हुआ था, उस समय पार्थ चटर्जी राज्य के शिक्षामंत्री थे।

टॅग्स :Partha Chatterjeeपश्चिम बंगालटीएमसीTMC
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई