बनिहाल/जम्मू, 30 नवंबर जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के बनिहाल इलाके में मंगलवार को सेना के जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि चमल्वास के शिविर में संतरी ड्यूटी पर तैनात सिपाही तेजपाल सिंह ने मंगलवार दोपहर को खुद को गोली मार ली। सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
उन्होंने बताया कि सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सिंह का शव उसकी इकाई को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिंह ने ऐसा कदम क्यों उठाया, तत्काल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।