लाइव न्यूज़ :

बड़ा इमामबाड़ा में लड़की के नृत्य का वीडियो प्रसारित होने पर धर्म गुरुओं में नाराजगी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:18 IST

Open in App

लखनऊ, एक अक्टूबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रमुख इबादत स्थल बड़ा इमामबाड़ा में एक लड़की के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बड़ा इमामबाड़ा में एक लड़की के नृत्य का वीडियो प्रसारित हुआ है हालांकि यह वीडियो कब का है और वह लड़की कौन है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में उन्होंने कहा, ''बड़ा इमामबाड़ा जैसे इबादत वाले स्थान पर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। जब तक किसी मजहबी शख्सियत को इमामबाड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।”

उन्होंने मांग की कि बड़े इमामबाड़े का प्रबंधन जिला प्रशासन के हाथों से लेकर आसिफी इमामबाड़े के इमाम-ए-जुमा की अगुवाई में एक समिति बनाकर उसे सौंप दिया जाए ताकि एक इबादत गाह के तौर पर इमामबाड़े की पवित्रता को बनाए रखा जा सके।

आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “बड़े इमामबाड़े के अंदर जिस तरह लड़की के डांस का वीडियो वायरल हुआ है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।” उन्‍होंने हुसैनाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन व जिलाधिकारी लखनऊ से मांग करते हुए कहा, “आप बड़ा इमामबाड़ा (हुसैनाबाद ट्रस्ट) के चेयरमैन हैं और आपके चेयरमैन होते हुए यह ठीक नहीं है।” उन्‍होंने इबादतगाहों में पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

इस संदर्भ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, “मैं चेक कराता हूं कि यह क्या मामला है।” उन्‍होंने बताया कि अभी तक इस संदर्भ में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

प्रसारित वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए मौलाना सैफ अब्बास ने इमामबाड़ा के अंदर नृत्य पर आपत्ति जताई और कहा, “इमामबाड़ा के अंदर नृत्य का जो वीडियो प्रसारित हो रहा है वह बहुत अफसोसनाक है और उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।” उन्‍होंने कहा, “बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक स्थान है, न कि नाच-गाने की जगह। इसके पहले भी अश्लील हरकतें और नृत्य के कई वीडियो प्रसारित हो चुके हैं। हमने प्रशासन को हमेशा आगाह किया कि यह टूरिस्‍ट प्‍लेस नहीं, यह धार्मिक स्थल है लिहाजा धर्म स्थल की पवित्रता को भंग न होने दिया जाए लेकिन लगातार इस तरह की बातें हमारे सामने आ रही है जिससे पूरे कौम में गुस्सा है।”

इस संदर्भ में लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने शुक्रवार को पूछे जाने पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि अभी तक उनको इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, “शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

गौरतलब है कि लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर बड़ा इमामबाड़ा एक इबादतगाह भी है। इसे अवध के नवाब आसिफुद्दौला ने बनवाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SL 3rd T20I: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, रेणुका सिंह ने गेंद तो शेफाली वर्मा ने बल्ले किया कमाल

कारोबारनए साल 2026 में लगेगा झटका, रेनो इंडिया वाहन के दाम 2, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर 2 और मर्सिडीज-बेंज इंडिया वाहनों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः मुंबई, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, दिल्ली, गोवा, जेके और मप्र की दूसरी जीत, अंक तालिका में देखिए 32 टीम का हाल

क्रिकेटIND Vs SL 3rd T20I: वर्ल्ड नंबर 1 दीप्ति शर्मा महिला T20I के शिखर पर पहुंचीं, भारत की स्टार खिलाड़ी ने बनाया दुर्लभ रिकॉर्ड

विश्वइज़राइल सोमालिया के अलग हुए क्षेत्र सोमालीलैंड को एक स्वतंत्र संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश बना

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप