लाइव न्यूज़ :

जगन मोहन रेड्डी सरकार ने राजधानी अमरावती को दूसरी जगह ले जाने पर फैसला टाला, जानें क्या है वजह

By भाषा | Updated: December 27, 2019 17:54 IST

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पर्नी वेंकटरमैया ने कहा कि उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर राजधानी और संबंधित मुद्दों पर अंतिम फैसला किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअमरावती में प्रस्तावित राजधानी के लिए जिन किसानों ने अपनी जमीन दी थी, वे पिछले दो-तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैंआंदोलनकारियों की मांग है कि सरकार आंध्रप्रदेश की राजधानी अन्य स्थान पर ले जाने की योजना छोड़ दे। 

राजधानी स्थानांतरण की खबरों पर लोगों में असंतोष फैलने के बाद आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने उसे दूसरी जगह ले जाने पर निर्णय शुक्रवार को टाल दिया। मंत्रिमंडलीय सूत्रों ने बताया कि राजधानी और संबंधित मुद्दों पर अपने फैसले को अंतिम रूप देने से पहले सरकार विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट और शीघ्र ही आने वाली अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए एक अन्य उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाएगी।

वैसे अटकलें थीं कि सरकार सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जी एन राव की अगुवाई वाली छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर राजधानी पर शीघ्र ही फैसला कर सकती है लेकिन सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) की रिपोर्ट का इंतजार करने का फैसला किया।

हालांकि मंत्रिमंडल ने जी एन राव समिति की सिफारिशों पर चर्चा की। सरकार ने इस अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी को राजधानी के विकास, उस पर आने वाले खर्च और अन्य संबंधित विषयों का अध्ययन करने का कामम सौंपा था। बीसीजी ने कुछ दिन पहले वाई एस जगनमोहन रेड्डी को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी। ऐसी संभावना है कि तीन जनवरी, 2020को बीसीजी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद सरकार जी एन राव समिति और अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी की रिपोर्ट का विश्लेषण करने के लिए नौकरशाहों की उच्चाधिकार समिति बनाएगी।

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पर्नी वेंकटरमैया ने कहा कि उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर राजधानी और संबंधित मुद्दों पर अंतिम फैसला किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसानों की राय पर भी गौर करेंगे जिन्होंने अमरावती के विकास के लिए अपनी उपजाऊ जमीन दी है। हम राजधानी मुद्दे पर कोई भी निर्णय करने से पहले उनकी शिकायतें सुनेंगे।’’

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 17 दिसंबर को संकेत दिया था कि दक्षिण अफ्रीका की तर्ज पर आंध्रप्रदेश की तीन राजधानियां हो सकती हैं क्योंकि विकेंद्रीकरण वास्तविक अवधारणा है। उन्होंने कहा था कि वर्तमान राजधानी अमरावती विधायी राजधानी और विशाखापत्तनम कार्यपालिका की राजधानी तथा कुर्नुल न्यायिक राजधानी हो सकती है। अमरावती में प्रस्तावित राजधानी के लिए जिन किसानों ने अपनी जमीन दी थी, वे पिछले दो-तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार आंध्रप्रदेश की राजधानी अन्य स्थान पर ले जाने की योजना छोड़ दे। 

टॅग्स :आंध्र प्रदेश निर्माण दिवसअमरावतीहैदराबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई