लाइव न्यूज़ :

अमृतसर रेल हादसा: सिद्धू के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सीएम अमरिंदर, जानें अब तक की अपडेट्स

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 20, 2018 14:45 IST

इस भीषण हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है।इस मामले से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in

Open in App

अमृतसर, 20 अक्टूबरः पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम रावण दहन का नजारा देख रहे सैकड़ों लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है। तमाम आलाधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और शुरुआती जांच की जा चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतसर के नजदीक जोड़ा फाटक के पास लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। पटाखों की तेज आवाज के बीच अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई हावड़ा और जालंधर से अमृतसर को आ रही डीएमयू रेलगाड़ियां आ गई। जब तक लोगों को कुछ समझ आता, चंद सेकंड में ही हर तरफ खून ही खून फैल गया। इस मामले से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in

Amritsar Train Accident Live Updates:-

- दशहरा कमेटी ने दशहरा के लिए पुलिस सुरक्षा के प्रबंध की मांग की थी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने इस संबंध में नो ऑब्जेक्शन का उत्तर दिया था।

- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा है। मेरी संवेदनाएं परिवार पीड़ित परिवार वालों के साथ है। पूरे देश की सहानुभूति पीड़ितों के साथ है। 

-  अमरिंदर सिंह ने मीडिया को यह भी बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही राज्य सरकार अलग से हादसे की जांच करेगी। जिसकी रिपोर्ट चार हफ्ते में सौंपी जाएगी। 

- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर रेल हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया। कुछ ही देर में वो घटनास्थल पर भी जा सकते हैं।

- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमृतसर रेल हादसे पर गहार दुख व्यक्त किया है।

- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों की बैठक बुलाई है। कुछ ही देर में वो घटनास्थल का मुआयना करने जाएंगे। उन्होंने हालात का जायजा लिया।

- अमृतसर ट्रेन हादसाः ट्रेन के ड्राइवर को हिरासत में लेकर हादसे के बारे में पूछताछ की गई। ड्राइवर का कहना है कि सिग्नल ग्रीन था और इस वजह से उसे यह अंदाजा नहीं था कि पटरी पर इतने लोग खड़े हैं।

- कैप्टन अमरिंदर सिंह आज इजराइल दौरे पर जाने वाले थे। उन्होंने अपना दौरा रद्द करके अमृतसर के लिए रवाना हो चुके हैं।

- अमृतसर ट्रेन हादसे के मद्देनजर 5 ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। 10 ट्रेन बीच में ही टर्मिनेट कर दी गई हैं और 5 ट्रेन देरी से चल रही हैं मनवाला और अमृतसर के बीच।

- कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी का बचाव करते हुए कहा कि हादसे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने इसे कुदरत का प्रकोप बताया और इससे मिलकर निपटने की बात कही है। बता दें कि रावण दहन के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी मुख्य अतिथि थी।

- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके मद्देनजर आज प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

- कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचकर हालात की समीक्षा करेंगे और अस्पताल में घायलों का हाल भी जानेंगे।

- पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरु नानक देव अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।

- रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आधी रात को ही एयरफोर्स के विशेष विमान से घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ रेलवे के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

- केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि ट्रेन हॉर्न दिया था। लेकिन चूंकि वहां रावण दहन किया जा रहा था और पटाखों की आवाज गूंज रही थी। इसलिए लोगों को ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुनाई दी।

पंजाब के अमृतसर में चोड़ा बाजार फाटक पर हुए ट्रेन हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हर संभंव मदद की जाएगी। उन्होंने अपना आगमी इजरायल दौरा भी रद्द कर दिया है। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक जताया है।

- घटना से संबंधित जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0183-2223171, 0183-2564485 जारी किया है।

यहां देखें हादसे का वीडियो- 

टॅग्स :अमृतसर रेल हादसापंजाबभारतीय रेलकैप्टन अमरिंदर सिंहरेल हादसा
Open in App

संबंधित खबरें

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई