लाइव न्यूज़ :

सीओपी26 के नामित अध्यक्ष एवं ब्रितानी सांसद आलोक शर्मा ने की मोदी से मुलाकात

By भाषा | Updated: February 17, 2021 01:21 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 16 फरवरी 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) के नामित अध्यक्ष एवं ब्रिटेन के सांसद आलोक शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर भारत एवं ब्रिटेन के बीच सहयोग पर चर्चा की।

सीओपी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) का निर्णय लेने वाला निकाय है। इसके 26वें सत्र की मेजबानी ग्लासगो में नवंबर 2021 में ब्रिटेन करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘सीओपी26 के नामित अध्यक्ष आलोक शर्मा से आज मुलाकात करके खुशी हुई। हमने जलवायु परिवर्तन से निपटने संबंधी एजेंडे और सीओपी26 को लेकर भारत एवं ब्रिटेन के बीच सहयोग पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जलवायु शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए ब्रिटेन को शुभकामनाएं देता हूं।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी और शर्मा ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन के एजेंडे पर भारत-ब्रिटेन सहयोग पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने पेरिस समझौते और जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की सफलता के लिए रचनात्मक काम करने को लेकर भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को और मजबूती देने के लिए अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस बीच, ब्रिटेन सरकार ने एक बयान में कहा कि शर्मा और प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल ग्लासगो में होने वाले सीओपी26 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जलवायु परिवर्तन से निपटने की दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की।

बयान में कहा गया है कि शर्मा ने दिसंबर 2020 में ब्रिटेन की सह-मेजबानी में हुए जलवायु महत्वकांक्षा शिखर सम्मेलन में तय किए गए नवीकरणीय ऊर्जा में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के लक्ष्य और जलवायु परिवर्तन से निपटने में व्यक्तिगत नेतृत्व के लिए मोदी को बधाई दी।

मोदी और शर्मा ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में सरकारों, कारोबारों एवं व्यक्तियों की भूमिका की महत्ता पर भी चर्चा की और कहा कि वे सीओपी26 के बाद भी मिलकर काम करने के इच्छुक है।

शर्मा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने भारत की हरित विकास पहलों पर चर्चा की।

शर्मा ने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की