लाइव न्यूज़ :

ऑपरेशन सिंदूर डेलीगेशन में TMC से अभिषेक बनर्जी होंगे शामिल, ममता बनर्जी ने भतीजे के नाम का किया ऐलान

By अंजली चौहान | Updated: May 20, 2025 17:56 IST

Operation Sindoor Delegation: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Open in App

Operation Sindoor Delegation: ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय नेताओं के समूह द्वारा विदेशों में दौरा करने वाले प्रतिमंडल में आकाश बनर्जी शामिल हो गए हैं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी उन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे जो ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का संदेश देने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करेंगे।

इससे पहले, केंद्र ने सांसद यूसुफ पठान को नामित किया था, जिन्होंने इससे खुद को अलग कर लिया। टीएमसी ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष श्रीमती ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव श्री अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।"

टीएमसी ने आगे कहा कि प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक बनर्जी को शामिल करने से दृढ़ विश्वास और स्पष्टता दोनों ही सामने आती है। पार्टी ने कहा, "उनकी मौजूदगी न केवल आतंक के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल ने अभिषेक बनर्जी के नाम का फैसला केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किए जाने के बाद लिया। यह बयान टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के नाम को लेकर उठे विवाद के बाद आया है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सूची शामिल है।

भारत ने आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य-सहिष्णुता नीति को उजागर करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के एक प्रमुख नेता के नेतृत्व में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों में भेजने का फैसला किया।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहले उन सदस्यों की सूची जारी की थी, जो इनमें से प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूची में बहुदलीय सांसदों को शामिल किया गया है, जिन्हें 8-9 सदस्यों वाले सात समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह के लिए एक नेता को नियुक्त किया गया है, जो वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेगा।

टॅग्स :Abhishek Banerjeeयूसुफ पठानमोदी सरकारmodi government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर