आगरा, 23 दिसंबर आगरा में खेरागढ़ के सैंया रोड पर मंगलवार देर रात्रि खेरागढ़ के तहसीलदार सर्वेश कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में तहसीलदार, होमगार्ड और चालक घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां होमगार्ड लक्ष्मी सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गयी। तहसीलदार और चालक का उपचार चल रहा है।
थाना खेरागढ़ निरीक्षक हंसराज भदौरिया के अनुसार, होमगार्ड लक्ष्मी सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।