नई दिल्ली, 15 जून : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एंड पार्टी का अनशन का पांच दिन से जारी है। बीते 4 दिनों से केजरीवाल अपने नेताओं के साथ एलजी आवास पर धरने पर बैठे हैं। वहीं, आप द्वारा किए जा रहे अनशन के चलते ही एलजी अनिल बैजल पिछले 4 दिन से अपने घर से ही काम कर रहे है।
इसी के चलते विजय गोयल हाल ही में राजनाथ सिंह से भी मिले हैं। वहीं, शुक्रवार के दिन सजंय सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी उपराज्यपाल से मिले। खबर के अनुसार राजनाथ से विजय गोयल ने मुलाकात के दौरान कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। दिल्ली की जनता को धोखा दिया हैऐसे में उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल को अपने पद पर रहने का कोई भी अधिकार नहीं है। जो सीएम दिल्ली की तमाम परेशानियों को छोड़कर उपराज्यपाल के दफ्तर पर कब्जा जाए हुए बैठे हैं उसे बर्खास्त हो करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि दिल्लीवासी भी यही चाहते हैं कि इनकी बर्खास्तगी होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह दिल्ली के लिए कुछ कर पा रहें हैं और लगातार कहते हैं हमको काम नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आपको काम नहीं करने दिया जा रहा तो आगे भी आप काम नहीं कर पाएंगे।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल काम नहीं करना चाहते हैं वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। वहीं, बैजल की राजनाथ से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात के बाद देखना होगा कि केजरीवाल और उनके मंत्री धरना खत्म करते हैं या नहीं। वहीं, एक बार फिर से जिस तरह से केजरीवाल का धरना बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस-भाजपा को छोड़ अन्य दलों का समर्थन उन्हें मिलता जा रहा है। राजद नेताओं के साथ टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी भी ने केजरीवाल के धरने और उनकी मांगों को जायज ठहराया है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी आम आदमी पार्टी केजरीवाल के धरने को आंदोलन का रूप देने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अगर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त किया गया तो वह सड़कों पर उतरेगी। इतना ही नहीं आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा लगातार केजरीवाल को आड़े हाथों ले रहे हैं।