मुम्बई, तीन दिसम्बर फिल्म ‘मेडे’ में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ की अदाकारा अंगिरा धार भी नजर आएंगी।
अजय देवगन इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।
अदाकारा ने एक बयान में कहा, ‘‘ अमिताभ सर और अजय सर जैसे फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। अजय देवगन के निर्देशन में काम करने को भी उत्सुक हूं।’’
फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।