Aaj Ki Taja Khabar: पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2282 नए मामले

By विनीत कुमार | Updated: July 20, 2020 22:06 IST2020-07-20T08:02:11+5:302020-07-20T22:06:45+5:30

Aaj ki Taja Khabar 20 July: Latest News in Hindi, Aaj ka Hindi Samachar | Aaj Ki Taja Khabar: पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2282 नए मामले

20 जुलाई: कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट सहित कोरोना महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 20 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस बीच अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी जा सकती है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

वहीं, राजस्थान की राजनीति की बात करें तो सचिन पायलट के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। वहीं, मानेसर स्थित होटल में देर रात सियासी ड्रामा भी नजर आया। इसी होटल में पायलट गुट के विधायक ठहरे हुए हैं। राजस्थान पुलिस यहां पहुंची थी लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। 

बता दें कि सचिन पायलट को राजस्थान उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। साथ ही उनके अन्य सहयोगी विधायकों पर भी कार्रावई हुई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ये बात भी सामने आई है कि कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी रखे हुए है।

ऐसे में सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी। सचिन पायलट साफ कर चुके हैं वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में क्या वे अलग पार्टी बनाएंगे या फिर कांग्रेस में बने रहेंगे, इस पर भी अभी संशय बना हुआ है। दूसरी ओर अशोक गहलोत अब 'राजनीति जीत' के बाद सचिन पायलट गुट पर हमलावर हैं।

वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कुछ हिस्सों में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लागू है। बिहार में भी 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है। मुंबई से जरूर राहत की खबर है लेकिन मुंबई से बाहर महाराष्ट्र के दूसरे क्षेत्रों में संक्रमण में काफी तेज इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 9000 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 1118043 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 390459 है। दूसरी ओर 700086 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 27497 हो गई है। ये आंकड़े सोमवार (20 जुलाई) सुबह तक के हैं।

वहीं, खेल की दुनिया बात करें तो आज से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर लगी हुई है।

20 Jul, 20 : 09:43 PM

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय सेना के मुख्य युद्धक टैंक टी-90 के लिए 557 करोड़ रुपये की लागत से 1,512 बारूदी सुरंग रोधी उपकरणों (माइन प्लो) की आपूर्ति की खातिर सरकारी उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के साथ एक करार किया। माइन प्लो (एमपी) उपकरण टैंकों में लगाया जाता है और इससे क्षेत्र में लगे बारूदी सुरंगों को साफ करने में मदद मिलती है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन उपकरणों को टी-90 टैंकों में लगाया जाएगा। बयान के अनुसार रक्षा मंत्रालय की खरीद इकाई ने 557 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 1,512 एमपी की खरीद के लिए बीईएमएल के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। करार की खरीद और निर्माण शर्तों के तहत इन उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले 50 प्रतिशत कलपुर्जे स्वदेशी होने चाहिए। इन 1,512 उपकरणों की आपूर्ति 2027 तक पूरा करने की योजना है। इससे टैंको की गतिशीलता कई गुना बढ़ जाएगी और उनका दुश्मन के इलाकों में बिना नुकसान के काफी अदंर तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

20 Jul, 20 : 09:29 PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 46 और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 46 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत कानपुर में हुई है, जबकि लखनऊ में पांच रोगियों की मृत्यु हुई है। बुलेटिन के अनुसार इसके अलावा प्रयागराज में चार, झांसी में तीन, बागपत, उन्नाव, बरेली, महराजगंज और मुरादाबाद में दो—दो, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती, बाराबंकी, गाजीपुर, सम्भल, मथुरा, देवरिया, फतेहपुर, मिर्जापुर और हमीरपुर में एक—एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 1192 हो गयी है।

20 Jul, 20 : 09:26 PM

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 411 मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद पुष्ट मामलों की संख्या साढ़े 10 हजार के पार चली गई। संक्रमण के कारण आठ और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले, 14 जुलाई को राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 357 मामले आए थे। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कारण अब तक 262 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि पटियाला में 94, लुधियाना में 83, अमृतसर में 27 और जालंधर में 26 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में लुधियाना के दो पुलिस कर्मी जबकि संगरुर, बठिंडा, कपूरथला, बरनाला और फतेहगढ़ साहिब का एक-एक पुलिस कर्मी शामिल है।

20 Jul, 20 : 09:05 PM

पाकिस्तान ने भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर किये गए संघर्ष विराम के उल्लंघन के विरोध में सोमवार को वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया। विदेश विभाग ने कहा कि बागसर सेक्टर में “बिना उकसावे की गई गोलीबारी” में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। इस घटना पर विरोध जताने के लिये भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था। विदेश विभाग ने दावा किया कि भारत ने इस साल 1732 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसकी वजह से 14 लोगों की मौत हुई जबकि 134 निर्दोष नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए। विभाग ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन नियंत्रण रेखा पर स्थिति को तनावपूर्ण बनाने के भारत के लगातार प्रयास को दर्शाता है और यह क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा के लिये भी खतरा है।” भारतीय पक्ष को 2003 में संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति, जानबूझ कर संघर्षविराम की इस और अन्य घटनाओं की जांच तथा नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का आह्वान करने के लिये बुलाया गया था। विदेश विभाग ने कहा कि भारतीय पक्ष से यह अनुरोध भी किया गया कि वह भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत दिये गए अधिकार के इस्तेमाल का मौका दे। भारत कहता रहा है कि यूएनएमओजीआईपी अपनी उपयोगिता खो चुका है।

20 Jul, 20 : 09:04 PM

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए। वहीं मृतक संख्या 12 हजार से अधिक हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने कहा कि दिन में 176 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि 5,460 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,75,029 हो गई। विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 1,31,334 उपचाराधीन मामले हैं।

20 Jul, 20 : 08:48 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बैठक के ब्यौरे के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। एक अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च के बाद से शाह की राष्ट्रपति से ऐसी मुलाकात थी जिसमें केवल दोनों मौजूद थे। उसी दिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी।

20 Jul, 20 : 08:15 PM

उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि है अब हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की तिथि बताकर विपक्ष की बोलती बंद कर दी है। सोनकर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा का नारा था कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे'। विपक्षी दलों ने इसे तोड़—मरोड़ कर कहा कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे’। अब भाजपा ने मंदिर निर्माण की तारीख भी घोषित करके विपक्षी दलों की बोलती बंद कर दी है।’’ उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पांच अगस्त को करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जब पूर्ण रूप से सत्ता में आएगी तो वह मंदिर निर्माण की आ रही बाधाओं को दूर कर लेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की उत्तर प्रदेश में और केंद्र में सत्ता होने के कारण ही अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

20 Jul, 20 : 08:14 PM

कोरोना वायरस महामारी के दौरान दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड स्थित विंडसर में लगभग पृथक-वास में रह रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने वार्षिक ग्रीष्मावकाश के लिए स्कॉटलैंड पैलेस जाने पर विचार कर रही हैं। ब्रिटिश मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, 94 वर्षीय महारानी और उनके पति 99 वर्षीय प्रिंस फिलिप अगले महीने बालमोरल कैसल रवाना होंगे। एबरडीनशायर में 50,000 एकड़ में बने इस कैसल में पारंपरिक मिलन के दौरान राजपरिवार के अन्य सदस्य भी दो गज की दूरी का पालन करते हुए शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि महारानी अगस्त की शुरुआत में स्कॉटलैंड जायेंगी ।

20 Jul, 20 : 08:06 PM

कांग्रेस ने कनिष्क पांडे को उत्तर प्रदेश-पूर्व और ओमवीर यादव को उत्तर प्रदेश-पश्चिम की अपनी युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांडे और यादव की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी की प्रभारी हैं। पिछले कुछ महीनों में राज्य के कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है।

20 Jul, 20 : 08:04 PM

घरेलू शेयर बाजारों की तेजी, डॉलर की नरमी के बीच सोमवार को अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 11 पैसे बढ़कर 74.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.92 पर खुला तथा कारोबार के दौरान उसमें 74.89 के उच्च स्तर और 75.03 के निम्न स्तर के बीच घट बढ़ हुई। अंत में रुपया अपने पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 11 पैसे की तेजी दर्शाता 74.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी और विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से रुपये की धारणा पर कुछ नकारात्मक असर भी हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 399 अंकों की तेजी दर्शाता 37,419 अंक पर बंद हुआ।

20 Jul, 20 : 07:12 PM

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 954 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1.23 लाख से अधिक हो गयी। वहीं, इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले नौ दिनों से दिल्ली में नए मामलों की संख्या लगातार 1,000 से 2,000 के बीच रही है। सोमवार को इसमें और कमी आयी और यह तीन अंकों में आ गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हो गयी। शुक्रवार को शहर में 26 मरीजों की मौत हुयी थी। नौ जून के बाद से यह किसी एक दिन की न्यूनतम संख्या थी। दिल्ली में सोमवार को उपचाराधीन लोगों की संख्या 15,166 रही जबकि उसके एक दिन पहले यह 16,031 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को 3,947 नए मामले सामने आए थे जो अब तक किसी एक दिन में सामने आयी सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 3,628 थी। बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 3,663 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल मामलों की संख्या 1,23,747 हो गयी है।

20 Jul, 20 : 06:55 PM

बृहन्नमुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में कोविड-19 के 12 नए मामले आने के साथ ही सोमवार तक क्षेत्र में 2,492 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। धारावी में फिलहाल 147 लोग उपचाराधीन हैं। बीएमसी का कहना है कि कुल 2,095 में से 2,492 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्थानीय निकाय ने धारावी में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बतानी बंद कर दी है।

20 Jul, 20 : 06:52 PM

पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण होने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सप्ताह में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सोमवार को ऐलान किया। गृह सचिव अलपान बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने यहां सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘ राज्य में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण सामने आया है। विशेषज्ञों, डॉक्टरों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और पुलिस से बातचीत करने के बाद हमने (संक्रमण की) इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।’’ उन्होंने बताया कि इन दोनों दिन सारे कार्यालय और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। गृहसचिव ने कहा, ‘‘ इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन रहेगा। ’’ उन्होंने बताया कि इस मामले पर और चर्चा करने के लिए अगले सोमवार को एक समीक्षा बैठक की जाएगी।

20 Jul, 20 : 05:35 PM

प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन ने आईआईएम-, बेंगलुरू के निदेशक के तौर पर सोमवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने प्रोफेसर जी रघुराम का स्थान लिया है जो सेवानिवृत्त हो गए हैं। आईआईएम-बी ने एक बयान में बताया कि प्रोफेसर कृष्णन आईआईएम इंदौर के निदेशक के तौर पर भी सेवा दे चुके हैं। प्रोफेसर कृष्णन कि नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए, आईआईएम-बेंगलुरू के शासक मंडल के अध्यक्ष देवी शेट्टी ने कहा कि प्रोफेसर कृष्णन आईआईएम-बी के सम्मानित संकाय सदस्य हैं और उन्होंने आईआईएम इंदौर के निदेशक के तौर पर अपनी प्रशासनिक खूबियां साबित की हैं। उनमें शैक्षणिक और प्रशासनिक उत्कृष्टता बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर कृष्णन के नेतृत्व में आईआईएम-बी निश्चित तौर पर नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी में मानक स्थापित करेगा। प्रोफेसर कृष्णन ने कहा कि भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान, आईआईएम-बी का नेतृत्व ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में करना सौभाग्य की बात है जब प्रबंधन की शिक्षा को पुनःपरिभाषित करने का मौका है।

20 Jul, 20 : 03:40 PM

कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जैन में 17 जून को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह आज सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर अपने कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के कदमों की समीक्षा के लिए जैन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले सुबह में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि जैन स्वस्थ हो गए हैं और आज से अपना कामकाज संभालेंगे। केजरीवाल ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वस्थ हो गए हैं। वह आज से काम पर लौटेंगे। वह अस्पतालों का दौरा करने और स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से मुलाकात को लेकर हमेशा क्षेत्र में रहते हैं।” मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था। उन्हें 26 जून को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। उनकी गैरमौजूदगी में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैन के स्वास्थ्य एवं गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

20 Jul, 20 : 03:37 PM

एक बंदूकधारी ने न्यूजर्सी की एक संघीय जज के 20 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पति को घायल कर दिया। राज्य की चीफ डिस्ट्रिक्ट जज फ्रेडा वोल्फसन ने ‘एपी’ को बताया कि यह घटना रविवार को अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज एस्थर सलास के नॉर्थ ब्रन्सविक स्थित आवास पर हुई। वोल्फसन ने बताया कि बंदूकधारी ने सलास के बेटे डेनियल की हत्या कर दी और उनके पति एवं वकील मार्क एंडर्ल को घायल कर दिया। एक न्यायिक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना को एक अपराधी ने अंजाम दिया और उसकी तलाश की जा रही है। एफबीआई ने भी ट्वीट किया कि गोलीबारी में शामिल आरोपी की तलाश की जा रही है।

20 Jul, 20 : 02:35 PM

केरल में मानन्थावाद्य के पास वायनाड के जिला अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक की स्थापना की गई है। यह राज्य में दूसरा प्लाज्मा बैंक है। इससे पहले मलप्पुरम के मंजरी में प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा चुकी है। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणुका ने रविवार को इसका उद्घाटन किया और कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी काफी प्रभावी साबित हो रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्लाज्मा दान करने वाले को दो बार कोविड-19 जांच करानी होगी और दोनों में उसके संक्रमित ना होने की पुष्टि होनी चाहिए। अंतिम रिपोर्ट आने के 14 से 20 दिन के बीच प्लाज्मा दान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 14 से 50 वर्ष तक की उम्र वाले प्लाज्मा दान कर सकते हैं। स्वस्थ होने के साथ ही उनका वजन कम से कम 55 किलोग्राम होना चाहिए।

20 Jul, 20 : 01:37 PM

सऊदी अरब के शाह सलमान को पित्ताशय में सूजन के बाद चिकित्सीय जांच के लिए राजधानी रियाद में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सऊदी अरब के शाही दरबार’ ने एक बयान में इसकी जानकारी दी, जिसे आधिकारिक ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने जारी किया। बयान में कहा गया कि 84 वर्षीय शाह की ‘शाह फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल’ में चिकित्सीय जांच की जा रही है। उन्होंने इस पर कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी। कोरोना वायरस के कारण सऊदी शाह पिछले कुछ महीने से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं। शाह सलमान 2015 से सऊदी अरब पर शासन कर रहे हैं और अपने बेटे एवं शहजादा मोहम्मद बिन सलमान (34) को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं।

20 Jul, 20 : 01:36 PM

ईरान ने अमेरिका और इज़राइल को रिवॉल्युशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी के बारे में जानकारी देने वाले को मौत की सजा दी। सुलेमानी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे। सरकारी टेलीविजन ने सोमवार को एक खबर में विस्तृत जानकारी दिए बिना दोषी मोहम्मद मुसवी मजद को मौत की सजा दी जाने की जानकारी दी। देश की न्यायपालिका ने जून में कहा था कि मजद सीआईए और इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद से जुड़ा था और गार्ड और इसकी अभियान इकाई की जानकारी भी साझा की थी। सुलेमानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में जनवरी में मारे गए थे।

20 Jul, 20 : 01:36 PM

अमेरिका में देशव्यापी हड़ताल के आयोजकों का कहना है कि प्रणालीगत नस्लवाद और आर्थिक असमानता के विरोध में दो दर्जन से अधिक शहरों में सोमवार को हजारों लोग काम पर नहीं गए। उनका कहना है कि यह भेदभाव कोरोना वायरस महामारी के दौरान और खराब हुआ है। न्यूयॉर्क शहर से लॉस एंजिल्स तक सामाजिक और नस्लीय न्याय संगठनों ने मजदूर संगठनों के साथ मिलकर ‘स्ट्राइक फॉर ब्लैक लाइव्स’ नाम के इस अभियान में भाग लिया। आयोजकों ने कहा कि जहां पूरे दिन काम रोकना संभव नहीं है, वहां भागीदार या तो लंच ब्रेक के दौरान आंदोलन में भाग लेंगे या मौन रखेंगे। आयोजकों में 150 से अधिक संगठन शामिल हैं, जो ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा देश बना रहे हैं, जहां कार्यस्थल सहित समाज के सभी पहलुओं में काले लोगों का जीवन महत्व रखता है।’’ इसके अलावा ये लोग मजदूरी बढ़ाने, श्रमिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बीमार छुट्टी और बच्चे की देखभाल के लिए मदद की मांग भी कर रहे हैं।

20 Jul, 20 : 01:22 PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल प्रदेश में हालात को लेकर शाह से मुलाकात करेंगे

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें राज्य के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी देंगे। राजभवन और नाबन्ना के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच यह बैठक दोपहर में होगी, जिसमें शासन और नीतियों संबंधी मामलों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राज्य की शिक्षा प्रणाली पर भी बात की जाएगी। धनखड़ ने ट्वीट किया कि वह गृह मंत्री को राज्य में हालात संबंधी जानकारी देंगे और यह बताएंगे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रशासन कैसे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह वार्ता संविधान के अनुच्छेद 159 के अनुपालन के तहत की जाएगी। धनखड़ ने कहा कि राज्य के लोगों का कल्याण उनकी प्राथमिकता

20 Jul, 20 : 01:01 PM

राजस्थान में कोरोना

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 563 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के 401 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 29835 हो गयी जिनमें से 7406 रोगी उपचाराधीन हैं।

20 Jul, 20 : 12:00 PM

टीटीडी के पूर्व प्रमुख पुजारी की कोरोना वायरस से मौत

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व प्रमुख पुजारी का कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। टीटीपी आंध्र प्रदेश के तिरुमला में तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर का प्रबंधन करता है। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टीटीडी के पूर्व प्रधान अर्चक श्रीनिवास मूर्ति दीक्षितुलु का आज तड़के कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। उन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक टीटीडी में सेवाएं दी।

20 Jul, 20 : 12:00 PM

ओडिशा कोरोना अपडेट

ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के 673 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18,000 के पार पहुंच गई, राज्य में छह और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97 हो गई: स्वास्थ्य विभाग।

20 Jul, 20 : 12:00 PM

काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। जैन लगभग एक माह बाद काम शुरू करेंगे। जैन के 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उनकी गैरमौजूदगी में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैन के स्वास्थ्य एवं गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

20 Jul, 20 : 10:32 AM

राजस्थान: विधायकों को नोटिस मामले में सुनवाई

कांग्रेस के बागी विधायकों को नोटिस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। ये याचिका सचिन पायलट और अन्य 18 विधायकों की ओर से दायर की गई थी। राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है।



 

20 Jul, 20 : 09:59 AM

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख के पार

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के  के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 40 हजार, 425 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 681 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। पूरी खबर पढ़ें

20 Jul, 20 : 09:23 AM

विकास दुबे का करीबी जयकांत वाजपेयी गिरफ्तार

कानपुर शूटआउट केस में यूपी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिकरू कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी जयकांत वाजपेयी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथी प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

20 Jul, 20 : 09:21 AM

पायलट व अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई सुबह दस बजे

कांग्रेस के बागी सचिन पायलट व 18 अन्य विधायकों की विधानभा अध्यक्ष के नोटिसों को चुनौती देने वाली याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सोमवार सुबह दस बजे आगे सुनवाई होगी। पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिसों को चुनौती दी है। याचिका में नोटिस को कांग्रेस की एक शिकायत के आधार पर चुनौती दी गई है, जिसमें पार्टी ने कहा था कि पार्टी व्हिप की अवज्ञा करने को लेकर विधायकों को राजस्थान विधानसभा की सदस्यता के लिये अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार शाम स्थगित कर दी थी।

20 Jul, 20 : 08:19 AM

विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हिस्ट्री शीटर विकास दुबे की मौत हेम्रेज (खून बहने) और गोली लगने के बाद घायल होने और शॉक की वजह से हुई। कानपुर के बिकरू कांड का वांटेड विकास दुबे 10 जुलाई को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। 



 

20 Jul, 20 : 08:07 AM

UAE का पहला मार्स मिशन लान्च

खराब मौसम के कारण पूर्व में स्थगित हो चुके यूएई के पहले मार्स मिशन को आखिरकार सोमवार को लॉन्च कर दिया गया। इसे दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया गया। यूएई के मंगलयान का नाम ‘अमल’ या होप है, जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया। पूरी खबर पढ़ें

20 Jul, 20 : 08:06 AM

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर आज सुबह की गई भस्म आरती..देखें वीडियो



 

20 Jul, 20 : 08:05 AM

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर भी बंद

नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर बंद है। सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर मंदिर के बाहर से ही पूजा-अर्चना करने के लिए भक्त पहुंचे हैं।



 

20 Jul, 20 : 08:03 AM

आज सावन का तीसरा सोमवार

झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पुजारियों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण भक्तों के लिए बंद रखा गया है।



 

Web Title: Aaj ki Taja Khabar 20 July: Latest News in Hindi, Aaj ka Hindi Samachar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे