लाइव न्यूज़ :

आधार कार्ड में होगा बड़ा बदलाव! दिसंबर से लागू हो सकता है नया नियम

By अंजली चौहान | Updated: November 21, 2025 05:32 IST

Aadhaar Card New Rule: भारत के आधार कार्ड में गोपनीयता संबंधी एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है जल्द ही, कार्ड पर सिर्फ़ आपकी तस्वीर और एक सुरक्षित क्यूआर कोड ही होगा।

Open in App

Aadhaar Card New Rule: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया आधार कार्ड को बड़े पैमाने पर रीडिजाइन करने पर विचार कर रही है। इसमें सिर्फ होल्डर की फ़ोटो और एक QR कोड दिखेगा, जिससे नाम, पता और 12 अंकों का आधार नंबर जैसी पर्सनल डिटेल्स खत्म हो जाएंगी।

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि अथॉरिटी दिसंबर 2025 में नए नियम लाने की योजना बना रही है ताकि डेटा का गलत इस्तेमाल रोका जा सके और होटलों, इवेंट ऑर्गनाइज़र और दूसरी संस्थाओं द्वारा गैर-कानूनी ऑफ़लाइन वेरिफ़िकेशन तरीकों को रोका जा सके।

UIDAI आधार कार्ड डिटेल्स क्यों हटाना है?

भुवनेश कुमार ने प्रस्तावित बदलाव के पीछे का कारण समझाया, "कार्ड पर कोई भी डिटेल क्यों होनी चाहिए, इस पर एक सोच है। यह सिर्फ़ एक फ़ोटो और एक QR कोड होना चाहिए। अगर हम प्रिंट करते रहेंगे, तो लोग वही लेते रहेंगे जो प्रिंटेड है। जो लोग इसका गलत इस्तेमाल करना जानते हैं, वे इसका गलत इस्तेमाल करते रहेंगे।"

यह कदम आधार एक्ट के मुताबिक है, जो ऑफ़लाइन वेरिफिकेशन के दौरान आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा को इकट्ठा करने, इस्तेमाल करने या स्टोर करने पर रोक लगाता है। इस कानूनी रोक के बावजूद, कई ऑर्गनाइजेशन आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करके रखते हैं, जिससे फ्रॉड और आइडेंटिटी थेफ्ट का खतरा रहता है।

नया कार्ड डिज़ाइन सभी ज़रूरी जानकारी को QR कोड में सुरक्षित रूप से स्टोर करेगा, जिसे सिर्फ़ सही ऑथेंटिकेशन चैनल से ही एक्सेस किया जा सकता है। 

कुमार ने जोर देकर कहा, "आधार को कभी भी डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे सिर्फ़ आधार नंबर से ऑथेंटिकेट करना चाहिए या QR कोड का इस्तेमाल करके वेरिफ़ाई करना चाहिए। नहीं तो, यह एक नकली डॉक्यूमेंट हो सकता है।" 

डिजिटल वेरिफ़िकेशन को सपोर्ट करने के लिए नया आधार ऐप। प्रस्तावित नियम में बदलाव पर आधार अथॉरिटी 1 दिसंबर, 2025 को विचार करेगी। इस बदलाव को सपोर्ट करने के लिए, UIDAI एक नया आधार ऐप ला रहा है जो मौजूदा mAadhaar एप्लिकेशन की जगह लेगा। 

अपडेटेड ऐप फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ QR कोड-बेस्ड वेरिफ़िकेशन को इनेबल करेगा, जिससे यूज़र प्राइवेसी बनाए रखते हुए चुनिंदा जानकारी शेयर कर सकेंगे। 

यह प्लेटफ़ॉर्म इवेंट एंट्री, होटल चेक-इन, खरीदारी के लिए उम्र का वेरिफ़िकेशन और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स तक एक्सेस जैसे कई इस्तेमाल के मामलों को सपोर्ट करेगा, जो एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वाले डिजीयात्रा सिस्टम की तरह ही काम करेगा।

टॅग्स :आधार कार्डयूआईडीएआईभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय