लातूर (महाराष्ट्र), 24 दिसम्बर महाराष्ट्र के लातूर के 14 वर्षीय किशोर ने ‘टेबल टेनिस’ पैडल का इस्तेमाल कर एक घंटे में सबसे अधिक 9512 ‘ऑल्टरनेट हिट’ का ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया।
‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की वेबसाइट के अनुसार, पी. हरिकृष्णा ने इस साल एक अक्टूबर को पिछले एक हजार हिट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।
शहर स्थित ‘राजा नारायणलाल लाहोटी इंग्लिश स्कूल’ ने 20 दिसम्बर को हरिकृष्णा को सम्मानित किया, जहां बच्चा नौवीं कक्षा में पढ़ता है।
हरिकृष्णा ने इस मौके पर अपने माता-पिता और स्कूल को हमेशा उनको प्रोत्साहित करने का श्रेय दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।