नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में अनुमान से भी अधिक वृद्धि हो रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 49,931 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देश भर में कोरोना संक्रमण से करीब 708 लोगों की मौत हो गई है।
इस तरह देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 14,35,453 हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज करीब 50 हजार की संख्या में बढ़ रहे हैं और पहले की तुलना में कोरोना की वजह से मरीजों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। देश भर में कोरोना की वजह से अब तक 32,771 लोगों की मौत हुई हैं।
रोगियों के बीच रिकवरी दर बढ़कर 63.92%-
बता दें कि एक तरफ जहां देश के गांव-गांव तक में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि भारत में COVID-19 रोगियों के बीच रिकवरी दर बढ़कर 63.92% हो गई है।
इस तरह यदि देखा जाए तो इस बीमारी से ठीक होने व मृत्यु होने का अनुपात अब तक 96.55% : 3.45% है। भारत में करीब 9 लाख लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल एक्टिव केस 9,17,568 हैं।
महाराष्ट्र में 9 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9,431 नये मामले सामने आए। राज्य में इसके साथ ही संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गये। साथ ही राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया।
महाराष्ट्र में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 2,13,238 तक पहुंच गई है जबकि 1,48,601 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 18,86,296 लोगों की जांच की गई है।
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना के 1,075 नये मामले सामने आए। साथ ही कुल 3827 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,606 हो गई है। राजधानी में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 87.95 प्रतिशत तक पहुंच गई है।