नयी दिल्ली, चार दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रूपये की रिश्वतखोरी के मामले में दिल्ली में भाजपा के एक पार्षद को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, वसंत कुंज क्षेत्र के पार्षद मनोज महलावत ने बिना किसी रूकावट के मकान बनने देने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगी थी।
अधिकारियों के मुताबिक महलावत को विशेष अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी ने जाल बिछा कर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।