चेन्नई , 28 जुलाई: द्रविड़ मुणनेत्र कणगम (डीएमके) अध्यक्ष एम करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के चलते बीती रात यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उनका मूत्रपथ में संक्रमण और बुखार का उपचार चल रहा था। डीएमके नेता व करुणानिधि की बेटी कन्नीमोझी ने कहा कि उनकी हालत में अब सुधार है। उनका ब्लड प्रेशर अब स्थिर हो गया है।
बाद में उन्हें आईसीयू ले जाया गया है। करुणानिधि को देखने लिए तमिलनाडु के राज्यपाल भी पहुंचे हैं। इसके अलावा सुबह से अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी है।
करुणानिधि (94) को बीती रात डेढ़ बजे कावेरी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें रक्तचाप में गिरावट के चलते अस्पताल लाया गया।
अस्पताल ने कहा , ‘‘उपचार से उनका रक्तचाप ठीक हो रहा है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है। ’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करुणानिधि के जल्दी ठीक हो जाने की कामना की।
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा उनके बड़े भाई एम के अलागिरि सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता अस्पताल पहुंचे। दुरईमुरुगन, राज्यसभा सदस्य कनिमोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा भी अस्पताल पहुंचे।
करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल के पास एकत्र हो गए। उनमें से कुछ के हाथों में करुणानिधि की तस्वीरें थीं।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।