तमिलनाडु विधानसभा में 50 साल पूरे करने पर द्रमुक नेता दुरईमुरुगन को किया गया सम्मानित

By भाषा | Published: August 23, 2021 05:04 PM2021-08-23T17:04:12+5:302021-08-23T17:04:12+5:30

DMK leader Duraimurugan honored for completing 50 years in Tamil Nadu Assembly | तमिलनाडु विधानसभा में 50 साल पूरे करने पर द्रमुक नेता दुरईमुरुगन को किया गया सम्मानित

तमिलनाडु विधानसभा में 50 साल पूरे करने पर द्रमुक नेता दुरईमुरुगन को किया गया सम्मानित

तमिलनाडु विधानसभा ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता एवं जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन को उनकी 50 साल की विधायी सेवा के लिए सोमवार को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दुरईमुरुगन की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘ मेरे पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और दिवंगत के अनबाझगन की गैर-मौजूदगी में दुरईमुरुगन ही मेरा मार्गदर्शन करते हैं।’’ राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार करते हुए सभी दलों के नेताओं ने दुरईमुरुगन को बधाई दी और उनकी प्रशंसा भी की। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता ओ पनीरसेल्वम, भारतीय जनता पार्टी के नेता नयनार नागेन्द्रन और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी द्रमुक नेता की इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी। दुरईमुरुगन 1971 से लगातार 10 बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं, जिसमें से आठ बार वह वेल्लोर जिले की कटपड़ी विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं। स्टालिन ने कहा, ‘‘ उन्हें जो भी विभाग दिया गया, उन्होंने उस जगह अपनी छाप छोड़ी। उन्हें जो भी विभाग दिया जाता है वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हैं। उन्हें आज भी तमिलनाडु की सभी नदियों के नाम याद हैं। ’’ वह लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी संभाल चुके हैं। मुख्यमंत्री ने दुरईमुरुगन की कुशाग्र बुद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि कावेरी नदी जल समझौते के बारे में उन्हें 1925 से लेकर प्रत्येक जानकारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK leader Duraimurugan honored for completing 50 years in Tamil Nadu Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे