लाइव न्यूज़ :

टीका उत्सव के पहले दिन ओडिशा में खुराकों की कमी के चलते बंद रहे 900 टीकाकरण केन्द्र

By भाषा | Updated: April 11, 2021 19:39 IST

Open in App

भुवनेश्वर, 11 अप्रैल देशभर में रविवार को एक ओर जहां कोविड-19 रोधी विशेष टीकाकरण अभियान यानि 'टीका उत्सव' की शुरुआत हुई, तो वहीं दूसरी ओर ओडिशा में खुराकों की कमी के चलते कम से कम 900 टीकाकरण केन्द्र बंद रहे, जिसके बाद राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया।

परिवार कल्याण निदेशक विजय पाणिग्रही ने कहा कि राज्य में 1,400 केन्द्रों में से केवल 579 में ही टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। यदि नयी खुराकें नहीं आईं तो सोमवार को कई जगहों पर टीकाकरण कार्यक्रम रोकना पड़ेगा।

वहीं, श्रम मंत्री सुशांत सिंह ने केन्द्र पर राजधर्म नहीं निभाने और टीकों के वितरण में ओडिशा से भेदभाव का आरोप लगाया तो भाजपा विधायक मुकेश महालिंग ने कहा कि ओडिशा समेत पूर्वी भारत केन्द्र सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है।

पाणिग्रही ने कहा, ''शनिवार तक राज्य में कोविशील्ड की 2,33,658 जबकि कोवैक्सीन टीके की 77,960 खुराकें थीं। आज शाम टीकाकरण का काम पूरा होने के बाद हमें पता चल पाएगा कि वास्तविक स्थिति क्या है। मुझे लगता है कि आज सारा स्टॉक खत्म हो जाएगा। ''

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां टीके भेजे जा रहे हैं।

देशभर में 11 से 14 अप्रैल तक चार दिवसीय टीका उत्सव पर पाणिग्रही ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक भी टीका बर्बाद न हो और सभी लोगों को टीके लगाए जाएं।

टीका उत्सव के लिये राज्य में 25 लाख टीकों की मांग की गई थी लेकिन केवल 2.5 लाख टीके ही उपलब्ध कराए गए।

राज्य के श्रम मंत्री सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''आंकड़े बताते हैं कि भाजपा शासित राज्यों को टीकों के वितरण में प्राथमिकता दी जा रही है। कहां गया, सबक साथ सबका विकास का नारा? यह राजा का कर्तव्य है कि वह सभी के इलाज का प्रबंध करे। यही राजधर्म होता है।''

भाजपा विधायक महालिंग ने सिंह की टिप्पणी को ''गैर जिम्मेदाराना'' करार देते हुए कहा, ''वह मंत्री हैं और उनके इस गैर जिम्मेदाराना बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता। राजनीतिक आधार पर राज्यों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। ओडिशा को जल्द ही आवश्यकता के अनुसार टीके मिल जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील