लाइव न्यूज़ :

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: September 1, 2021 21:21 IST

Open in App

बुधवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : अर्थ32 सीवीसी कार्रवाई अनदेखी 42 मामलों में भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई की सीवीसी की सलाह को ‘नजरअंदाज’ किया गया: रिपोर्टनयी दिल्ली, रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) की सलाह को ‘नजरअंदाज’ किया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 42 ऐसे मामले हैं जिनमें भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सीवीसी की सलाह का अनुपालन नहीं हुआ। प्रादे28 उप्र लीड योगी सुपरटेक सुपरटेक अवैध ट्विन-टावर मामला: योगी ने जांच करने, दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई के दिए आदेशलखनऊ/नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सुपरटेक एमेरल्ड द्वारा अवैध रूप से ट्विन टावर बनाए जाने के मामले में शासन स्तर से विशेष समिति गठित कर प्रकरण की गहराई से जांच करने और हर दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। दि65 लीड स्कूल खुलेकई राज्यों में खुले स्कूल, मास्क पहने और कोविड बचाव नियमों का पालन करते दिखे छात्रनयी दिल्ली, देश के कई राज्यों में बुधवार को दोबारा स्कूल खुले। कुछ उत्साह और थोड़ी घबराहट के साथ हजारों बच्चे मास्क पहनकर स्कूल जाते नजर आए। स्कूलों में बच्चों ने सामाजिक दूरी समेत अन्य कोविड बचाव नियमों का भी पालन किया। दि60 कांग्रेस राहुल महंगाईसरकार के लिए जीडीपी बढ़ने का अर्थ गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से है: राहुल गांधीनयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पिछले सात साल में इन उत्पादों के दाम बढ़ाकर 23 लाख करोड़ रुपए अर्जित किए गए हैं। दि66 जदयू एलपीजी मूल्य वृद्धि वापसजद(यू) ने केंद्र सरकार से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने को कहा नयी दिल्ली, भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को मांग की कि सरकार रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस ले और ईंधन की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कदम उठाए क्योंकि इससे आम लोग प्रभावित हुए हैं। प्रादे118 उप्र डेंगू फिरोजाबादउत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने माना कि फिरोजाबाद में वायरल एवं डेंगू बुखार से 41 मौतें हुई हैंफिरोजाबाद/लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 41 लोगों की वायरल एवं डेंगू बुखार से मौत हो चुकी है, जिसमें 36 लोग शहर के हैं जबकि पांच ग्रामीण क्षेत्र से हैं । दि33 दिल्ली दूसरी लीड बारिशदिल्ली में भारी बारिश से जलभराव, 19 वर्ष बाद सितंबर में सबसे अधिक वर्षानयी दिल्ली, दिल्ली में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जो 19 वर्षों में सितंबर में एक दिन में हुई सबसे अधिक वर्षा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। दि52 मोदी स्मारक सिक्काप्रधानमंत्री ने स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर जारी किया 125 रुपये का विशेष स्मारक सिक्कानयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के संस्थापक श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। प्रादे64 उप्र अदालत दंगेमुजफ्फरनगर दंगों के मामले में पूर्व सांसद, विधायक समेत 10 के खिलाफ नौ सितंबर को होंगे आरोप तयमुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सैदुज्जमा और नौ अन्य नेताओं के खिलाफ आरोप तय करने पर दलीलों की सुनवाई के लिए बुधवार को नौ सितंबर की तारीख तय की। दि25 दिल्ली अदालत लीड अस्थानाबिचौलियों को अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने नहीं दिया जा सकता : केंद्र ने उच्च न्यायालय में कहा नयी दिल्ली, केंद्र ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि ‘‘बिचौलियों’’ को गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर नियुक्ति को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। दि3 चिदंबरम अफगान प्रस्तावचीन, पाकिस्तान और तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय : चिदंबरम नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव पारित करने पर हमारा खुद को बधाई देना जल्दबाजी है और आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है। दि10 वायरस लीड मामलेदेश में कोविड-19 के 41,965 नए मामले, 460 और लोगों की जान गई नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,965 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,28,10,845 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,78,181 हो गई है। अर्थ19 जीएसटी संग्रहजीएसटी संग्रह अगस्त में 1.12 लाख करोड़, संग्रह लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जीएसटी राजस्व संग्रह अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत से अधिक है। खेल26 खेल पैरालंपिक बैडमिंटन लीड भारततोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में भगत जीते, पलक दोनों मैच हारी तोक्यो, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने बुधवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक खेलों के पुरूष एकल वर्ग में शानदार शुरूआत की जबकि युवा पलक कोहली महिला एकल और मिश्रित युगल दोनों मैच हार गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई