लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 721 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 93275 पर पहुंचा

By धीरेंद्र जैन | Updated: September 8, 2020 20:08 IST

राजस्थान में बीते 8 दिनों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक मामले मिले हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउल्लेखनीय है कि राजस्थान में अगस्त माह के अंत में कुल संक्रमित मामले 81693 थे। जो केवल 8 ही दिनों में बढ़कर 93275 हो गये हैं।साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ा है और बीते 8 दिनों में मरीजों के मौत का आंकड़ा भी 1056 से बढ़कर 1158 पर पहुंच चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 13644 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

जयपुर: राजस्थान में 1500 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 722 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेष का आंकड़ा बढ़कर 91678 हो गया है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 107 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, कोटा में 89, जोधपुर में 84, अलवर में 69, बीकानेर में 39, अजमेर में 35, पाली, झालावाड़ और बारां में 27-27, नागौर, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में 21-21, भीलवाड़ा में 18, धौलपुर में 14, जालौर और बांसवाड़ा में 12-12, उदयपुर और भरतपुर में 11-11, जैसलमेर, डूंगरपुर और श्रीगंगानगर में 10-10 बाड़मेर में 9, सिरोही, टोंक, राजसमंद और चूरू में 7-7, सवाई माधोपुर में 5 और हनुमानगढ़ में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 1158 हो गई है। सोमवार को भी प्रदेष में रिकाॅर्ड 1580 नये कोरोना मरीज मिले थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अगस्त माह के अंत में कुल संक्रमित मामले 81693 थे। जो केवल 8 ही दिनों में बढ़कर 93275 हो गये हैं।

साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ा है और बीते 8 दिनों में मरीजों के मौत का आंकड़ा भी 1056 से बढ़कर 1158 पर पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 24 लाख 83 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 93275 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 76467 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1158 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 15650 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 13644 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में 13143, अलवर में 8488, कोटा में 6615, बीकानेर में 4938, अजमेर में 4779, भरतपुर में 3818, नागौर में 2603, उदयपुर में 2592, धौलपुर में 2404, बाड़मेर में 2383, भीलवाड़ा में 2353, झालावाड़ में 1946, सिरोही में 1413, जालौर में 1392, राजसमंद में 1332, डूंगरपुर में 1180, झुंझुनूं में 1155, चूरू में 1127, चित्तौड़गढ़ में 1090 में कोरोना संक्रमण केस आ चुके हैं।

वहीं, बारां में 866, बूंदी में 804, टोंक में 781, श्रीगंगानगर में 755, बांसवाड़ा में 745, दौसा में 660, करौली में 650, सवाई माधोपुर में 607, प्रतापगढ़ में 544, जैसलमेर में 510 (इनमें 14 ईरान से आए) और हनुमानगढ़ में 453 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1158 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 289 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 112, कोटा में 83, बीकानेर में 83, भरतपुर में 72, अजमेर में 79, पाली में 47, नागौर में 44, अलवर में 30, उदयपुर में 29, बाड़मेर में 22, धौलपुर में 21, सीकर में 21, सवाई माधोपुर में 15, राजसमंद में 15, भीलवाड़ा में 14, सिरोही में 13, जालौर में 13, टोंक में 13, बारां में 12, डूंगरपुर में 11, श्रीगंगानगर में 8, चित्तौड़गढ़ में 8, दौसा में 8, प्रतापगढ़ में 7, करौली में 7, झुंझुनूं में 6, चूरू में 6, बांसवाड़ा, झालावाड़ और जैसलमेर में 5-5, बूंदी में 4 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसइंडियाराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई