श्रीनगर, 15 जून जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,726 तक पहुंच गई।
अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,205 हो गई। नए मामलों में से 218 मामले जम्मू संभाग में जबकि 497 मामले कश्मीर संभाग में दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 132 मामले सामने आए जबकि कुपवाड़ा जिले में 65 मरीज मिले। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 12,407 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,92,114 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को ब्लैक फंगस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।