लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में कोविड-19 के 66 नए मामले, संक्रमण से कोई मौत नहीं

By भाषा | Updated: August 8, 2021 21:13 IST

Open in App

नयी दिल्ली, आठ अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आए लेकिन संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमण दर 0.10 फीसदी दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,761 हो गई। इनमें से 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शहर में संक्रमण से 25,066 मरीजों की मौत हुई है।

शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.10 फ़ीसदी दर्ज की गई तथा एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं शुक्रवार को संक्रमण के 44 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही और पांच लोगों की मौत हुई।

बुलेटिन में बताया गया कि शहर में 536 मरीजों का उपचार चल रहा है और इनमें से 170 घर में पृथकवास में रह रहे हैं। यहां निरुद्ध क्षेत्र की संख्या 269 है।

दिल्ली में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर बेहद ख़तरनाक रही और संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। इस दौरान शहर में ऑक्सीजन की कमी से भी मरीज़ों की तकलीफ़ें बढ़ गईं थीं।

दिल्ली में 20 अप्रैल को संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 28,395 नए मामले सामने आए थे। 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 फ़ीसदी रही जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा है। वहीं तीन मई को सबसे ज़्यादा 448 लोगों की मौत हुई।

सरकारी आँकड़ों के अनुसार 1.06 करोड़ खुराक शहर में अब तक दी जा चुकी है। शहर में 29 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) से कहा कि ‘टीके की खुराक की मौजूदा आपूर्ति दर’ के मद्देनजर 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी योग्य लाभार्थियों को टीका देने में एक और साल लग जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में 1.5 करोड़ लाभार्थी टीका लेने के योग्य हैं और इनका पूर्ण टीकाकरण करने के लिए तीन करोड़ खुराक की ज़रूरत है। मौजूदा टीका आपूर्ति दर के मद्देनज़र 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी योग्य लोगों को टीके की दोनों खुराक देने में जुलाई/अगस्त 2022 तक का समय लग जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील