ईटानगर, 22 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनावों में मंगलवार को कुल 4,89,423 मतदाताओं में से करीब 53 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था लेकिन भीषण ठंड के कारण सुबह कम ही लोग मतदान के लिये निकले। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान करने वालों की संख्या भी बढ़ती गई।
एसईसी सचिव न्याली इटे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कामले जिले में एक मतदान केंद्र पर मतपेटी में एक राजनीतिक दल के समर्थकों द्वारा पानी डालने की घटना को छोड़कर ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय के लिये हुए चुनाव शांतिपूर्ण रहे। घटना वाले मतदान केंद्र पर निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान स्थगित करवा दिया।
इस मतदान केंद्र पर 24 दिसंबर को फिर से मतदान होगा।
इटे ने कहा, “मत प्रतिशत में इजाफा होगा क्योंकि दूरदराज के जिलों के मतदान केंद्रों से आंकड़े आने अभी बाकी हैं। इतना ही नहीं, कई मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है।”
इटे ने कहा कि 1,23,989 महिला मतदाताओं समेत कुल 2,58,894 मतदाताओं के साथ ही चुनाव कार्य में तैनात 7080 मतदाताओं ने शाम चार बजे तक अपना मत डाल दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों चुनावों में मतदान करने वाली महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है।
इटे ने कहा, “आयोग ने 8,111 निर्वाचन कर्मियों और 5,360 सुरक्षा कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया था।”
जिला परिषद की 141 सीटों और ग्राम पंचायत में 1702 पदों तथा दो शहरी स्थानीय निकाय-ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के 23 पार्षदों के चुनाव के लिए 1472 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
दोनों निकायों के चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) तथा पंचायत चुनावों के लिए मतपत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इटे ने कहा कि 99 जिला परिषद और 6401 ग्राम पंचायत सीटों पर कुल मिलाकर 6,500 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं।
आईएमसी की 20 सीटों में से पांच पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।