मुंबई, 18 नवंबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,011 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में बुधवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
इसने एक बयान में कहा कि प्रदेश में संक्रमण से 100 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 46,202 हो गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 6,608 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,30,111 हो गई है।
अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 80,221 मरीजों का इलाज चल रहा है ।
मुंबई शहर में कोविड-19 के 871 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,71,531 हो गई है। शहर में 16 और मरीजों की कोविड-19 के कारण मौत से इस महामारी से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,615 हो गई है।
पुणे में संक्रमण के 339, ठाणे में 173, नासिक में 194 जबकि नागपुर में 269 नए मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।