लाइव न्यूज़ :

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के 9 अस्पताओं में नहीं मिला बेड, आखिरकार महिला ने तोड़ दिया दम

By निखिल वर्मा | Updated: June 9, 2020 10:59 IST

कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच लोगों को अन्य बीमारियों का इलाज कराने में भारी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. अस्पताल उन्हें भर्ती करने से मना कर दे रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देमरने वाली महिला का बेटा दो दिनों तक अस्पताओं का चक्कर काटता रहा लेकिन किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं कियाकुछ अस्पताओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए गंभीर मरीज की भी कोरोना रिपोर्ट मांग लीनीलम नामक एक गर्भवती महिला की प्रसव के लिए अस्पताल ढूंढने के दौरान मौत हो गई थी।

सांस की समस्या से पीड़ित 48 वर्षीय महिला ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला ने परिजनों ने इलाज के लिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के नौ अस्पतालों में चक्कर काटे थे लेकिन किसी हॉस्टिपल में एडमिशन नहीं मिला।

एनसीआर में पिछले दिनों में यह तीसरी घटना है जब मरीज को इमरजेंसी इलाज की जरूरत थी लेकिन अस्पतालों ने उनसे मुंह मोड़ लिया। इससे पहले आठ महीने की गर्भवती महिला को उस समय दम तोड़ना पड़ा था जब कोविड-19 के प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया।

खोड़ा के प्रताप विहार कॉलोनी  में रहने वाली ममता देवी को शनिवार की सुबह सांस लेने की समस्या हुई। उनके बेटे अर्जुन सिंह तरागी और कुछ परिजनों ने पहले उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में एंबुलेंस से लेकर गए। उन्हें बताया गया कि अस्पताल में बेड नहीं है। अर्जुन सारा दिन अन्य अस्पताल में मां को एडमिट कराने के लिए भटकते रहे। दिल्ली के तीन अस्पताओं में बेड नहीं मिलने पर वह मां को लेकर नोएडा के कैलाश और मेट्रो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अर्जुन ने दावा किया है कि दोनों जगह उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मां का कोविड-19 टेस्ट हो चुका है, इसके बिना वह भर्ती नहीं कर सकते हैं।

गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में उनकी मां को कुछ इंजेक्शन देकर डिस्चार्ज कर दिया गया। एमएमजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने वैशाली और कौशाम्बी के कुछ नर्सिंग होम में बेड के लिए पता किया लेकिन उन्होंने कहा कि उपकरणों के अभाव में वह इमरजेंसी मरीज को भर्ती नहीं कर सकते। वह रात में अपनी मां को लेकर घर आ गए।

अर्जुन के पिता बेंगलुरु के प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और लॉकडाउन की वजह से वहां से आने में असमर्थ हैं। रविवार सुबह फिर ममता देवी को सांस लेने में समस्या हुई। उन्होंने सरकारी एंबुलेंस को बुलाना चाहा लेकिन वह मिली नहीं। एक स्थानीय नेता की मदद से प्राइवेट एंबुलेंस से ममता के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां इलाज नहीं मिलने पर कड़कड़डूमा के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, वहां भी उन्हें बेड नहीं मिली।

छह घंटे चक्कर काटने के बाद अर्जुन अपनी मां को लेकर फिर गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल लेकर गए। इस बीच उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टर ने कुछ दवाएं देकर उन्हें मेरठ ट्रांसफर कर दिया। इलाज के दौरान ही ममता ने रविवार रात दस बजे दम तोड़ दिया।

गर्भवती महिला को नहीं मिला इलाज, दम तोड़ा

इससे पहले ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को नीलम नामक एक गर्भवती महिला की प्रसव के लिए अस्पताल ढूंढने के दौरान मौत हो गई थी। नीलम के पति विजेंदर सिंह के मुताबिक उन्होंने कुछ सरकारी अस्पतालों समेत आठ चिकित्सालयों के दरवाजे खटखटाए लेकिन सभी ने उनकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती करने से इनकार कर दिया। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

टॅग्स :दिल्लीनॉएडागाज़ियाबादनोएडा समाचारग्रेटर नोएडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई