लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार की चौथी सालगिरह: पीएम मोदी ने कहा- जनता का विश्वास और मत दोनों जीता है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 26, 2018 20:15 IST

नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं। 26 मई 2014 को बहुमत के रथ पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट के साथ शपथ ली थी।

Open in App

नई दिल्ली, 26 मईः नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं। 26 मई 2014 को बहुमत के रथ पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट के साथ शपथ ली थी। चौथी सालगिरह के उपलक्ष्य में बीजेपी देशभर में कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए अपने उपलब्धियां गिना रही है। वहीं विपक्ष खोखले वादों की दुहाई देते हुए मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। मोदी सरकार के चार साल की पूरी कवरेज के लिए आप पढ़ते रहिए Lokmat News.

मोदी सरकार के चार सालः LIVE Updatesओडिशा के कटक से पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-

-ओडिशा के कटक से पीएम मोदी ने किया जनता को संबोधित, कहा-जनता ने हमारे काम पर मुहर लगाई'।उन्होंने कहा 'कटक महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जन्मभूमि है।

-इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर बोला। उन्होंने कहा 'सरकार के काम ने कट्टर दुश्मनों को भी एक बनाया है।' उन्होंने कहा 'यूपीए सरकार ने देश की साख को कम किया'। भ्रष्टाचार के कारनामों से देश की छवि को नुकशान में हुआ है। इसके अलावा पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा 'यूपीए सरकार ने देश की साख को कम किया'। भ्रष्टाचार के कारनामों से देश की छवि को नुकशान में हुआ है।

-उन्होंने आगे कहा 'जब देश में कन्फ्यूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार है तब ही सुर्ज्रिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लिए जाते हैं। जब कन्फ्यूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार चलती है तब 'वन रैंक वन पेंशन' जैसा दशकों से अटका हुआ फैसला लागू होता है।

- राहुल गांधी ने दिया रिपोर्ट कार्डः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एग्रीकल्चर, फॉरेन पॉलिस, फ्यूल प्राइस और जॉक क्रिएशन में यह सरकार फेल है। लेकिन स्लोगन और सेल्फ प्रमोशन में अव्वल है।

- मोदी करते हैं 18 घंटे कामः भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी ने देश को सर्वाधिक परिश्रम करने वाला प्रधानमंत्री दिया है, जो 15-16 घंटे काम करता है। 2014 के बाद देश की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आया है।'

- नया वीडियो स्लोगन लॉन्चः सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार साल पहले हमने सफर शुरू किया था। आज ये जनता का अभियान बन गया है। उनपर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का आभार जताया। उन्होंने नया वीडियो स्लोगन लॉन्च करते हुए ट्वीट किया, 'देश का बढ़ता जाता विश्वास... साफ़ नीयत, सही विकास#SaafNiyatSahiVikas'

- प्रदर्शनी का उद्घाटनः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की चौथी सालगिरह के उपलक्ष्य में केंद्र द्वारा शुरू की गयी कई योजनाओं एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से जुड़ी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

- देशभर से मिल रही बधाईः मोदी सरकार के चार साल उपलक्ष्य में बधाइयां मिल रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुपर पॉवर बनेगा। बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी रहेगा।

- उपलब्धियां गिनाएगी बीजेपीः चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए विभिन्न क्षेत्र के एक लाख लोगों तक पहुंचा जाएगा। इसकी अगुवाई करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह। कार्यक्रम का आगाज 27 मई को होगा। इसमें केंद्र और भाजपा शासित राज्यों के सभी मंत्री , सांसद , विधायक , मेयर और पार्टी के सभी पदाधिकारी देश भर के विशेषज्ञों , प्रभावशाली लोगों तक पहुंचेंगे। 

- शेयर बाजार में बढ़ोत्तरीः मोदी सरकार के पहले चार साल में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ है। इससे निवेशकों को 72 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। मोदी सरकार के मई 2014 में आने के बाद से सूचकांक 10,207.99 अंक या 41.29 प्रतिशत मजबूत हुआ। बीएसई की प्रमुख सूचकांक इस साल 29 जनवरी को अबतक के उच्चतम स्तर 36,443.98 की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया। कुल मिलाकर शेयर बाजार 75 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर 147 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। 

- युवा और किसान से धोखाः स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि मोदी सरकार ने चार साल में देश के युवाओं और किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को भी खोखला बताया। यहां देखिए योगेंद्र यादव के साथ खास-बातचीत...

- संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमालः  झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया है और उसे हराने का वक्त आ गया है।

- खोखले साबित हुए वादेः मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव येचुरी ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एक लेख में कहा ‘‘देश से अच्छे दिनों का वादा किया गया था, साथ ही विकास और समृद्धि के जरिये देश को मजबूत और सक्षम राष्ट्र में तब्दील करने का वादा किया गया था। देश से वादा किया गया था ‘सबका साथ सबका विकास’ होगा लेकिन हर किसी के लिये यह वादे खोखले साबित हुये।’’

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :एनडीए सरकारनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)इंडियन नेशनल काँग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई