झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली संगठनों द्वारा बिछाए गए संदिग्ध 35 देशी विस्फोटक (आईईडी) मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को कुचाई पुलिस चौकी क्षेत्र के रुगरुडी और डोडरडा के बीच के गांवों से आईईडी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आईईडी का वजन चार-पांच किलोग्राम था। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।