शिमला, 10 मई हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 34 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,906 हो गई तथा संक्रमण के 1,340 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,763 हो गई।
अपराह्न दो बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी 31,629 मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 99,188 लोग संक्रमण के बाद स्वस्थ हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।