अहमदाबाद: जरात में हर दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का पता लगाने के लिए तीन हजार नमूनों की जांच की जा रही है और इनमें कमी लाने की कोई योजना नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी और इन अफवाहों को भी खारिज किया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) की जांच में कमी की है।
राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने गांधीनगर में संवाददाताओं को बताया कि गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस की जांच के आंकड़े और इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 24 घंटे में एक बार ही घोषित की जाएगी। वर्तमान में दिन में दो बार, एक बार सुबह और एक बार शाम को ये आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया, 'कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए हमने जांच की संख्या घटाई नहीं है। हम गुजरात में हर दिन 3,000 नमूनों की जांच कर रहे हैं। इनमें से 2,500 नमूने राज्यभर से एकत्र किए जाते हैं जबकि 500 नमूने उन लोगों के हैं जो पहले से पृथकवास में रखे गए हैं या अस्पतालों में भर्ती हैं।' उन्होंने बताया कि आंकड़े अब केवल शाम के वक्त ही जारी किए जाएंगे। ऐसा दोहराव से बचने के लिए किया जा रहा है। ये आंकड़े 24 घंटे में राज्यभर में की गई जांचों के संबंध में होंगे। बुधवार तक राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 2,407 थी और संक्रमण से मौत का आंकड़ा 103 था।