लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश : कानपुर में मुस्लिम युवक को प्रताड़ित करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर मिली जमानत

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 14, 2021 10:55 IST

कानपुर में एक मुस्लिम युवक को सड़क पर मारने और जय श्री राम का नारा लगाने को कहने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीनों को 24 घंटे में जमानत भी दी है ।

Open in App
ठळक मुद्देकानपुर में मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले 3 लोगों को किया गया गिरफ्तारतीन आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने जमानत दे दी बजरंद दल के कार्यकर्ताओं ने संबंधित थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक 45 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति को कुछ लोगों ने मिलकर सड़क पर मारा-पीट की और उसे '''जय श्री राम' का नारा लगाने पर मजबूर किया । व्यक्ति को प्रताड़ित करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीनों को उनकी गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर जमानत भी मिल गई । 

जमानत संबंधित थाने से मिली है । आरोपी के खिलाफ लागू कानून की धाराओं में सात साल से कम की सजा है । पुलिस ने कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है । स्थानीय लोगों द्वारा शूट किए गए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति को कुछ लोग मार रहे हैं और उसकी छोटी बेटी उससे लिपट कर रो रही है और हमलावरों को अपने पिता को ना मारने के लिए गुहार लगा रही है । वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि पुलिस हिरासत में ले जाते वक्त भी लोग उसे मार रहे हैं।

मामले में कानपुर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा कि हमने 3 गिरफ्तारियां की है , वे मामले के मुख्य आरोपी हैं । हम मामले में और गिरफ्तारियां करने की कोशिश कर रहे हैं  । इलाके में पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं और हम इन लोगों को दंडित करने के लिए कानूनी कदम भी उठाएंगे । 

गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता की भीड़ ने कानपुर में संबंधित पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे । पुलिस के आश्वासन  के बाद ही या कार्यकर्ता वहां से गए । उन्होंने कहा  कि अगर गिरफ्तारी किए गए लोगों को जल्द रिहा नहीं किया गया तो वे वापस लौट आएंगे।

बजरंग दल के नेता कृष्णा ने मीडिया से कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता और जुट गए और हमने एसपी का घेराव किया है और कहा कि जब तक हमारे कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया जाता हम नहीं जाएंगे । हम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की जिन्होंने बताया है कि कार्यकर्ताओं को जल्दी रिहा कर दिया जाएगा और एक निष्पक्ष जांच की जाएगी ।

 यह घटना एक चौराहे से 500 मीटर की दूरी पर हुई है, जहां दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल एक बैठक हुई । उन्होंने दावा किया कि इलाके में मुसलमान अपने इलाके में रहने वाली एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे थे । कथित तौर पर यह हमला बैठक के बाद लिया गया।

ई रिक्शा चालक ने कहा कि मैं दोपहर 3:00 बजे अपनी-अपनी रिक्शा चला रहा था जो मुझे आरोपी ने गाली देना और मारपीट करना शुरू कर दिया मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी पुलिस की वजह से बच गया । कानपुर पुलिस ने कहा कि उन्होंने मारपीट करने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर एक शादी का बैंड चलाने वाले एक स्थानीय, उसके बेटे और लगभग 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशकानपुरबजरंग दलमॉब लिंचिंग
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई