देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के 259 नए मामले आए और पांच संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जबकि इस अवधि में 281 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। यह जानकारी नगर निकाय के अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में महामारी शुरू होने से अबतक कुल 7,40,871 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 15,946 की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अबतक महानगर में 7,19,662 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं जबकि 2,825 रोगी अब भी उपचाराधीन हैं। अधिकारी के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 34,883 नमूनों की कोविड जांच की गई। अबतक महानगर में 88,89,888 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जिन पांच लोगों की गत 24 घंटे के दौरान मौत हुई है, उन सभी की उम्र 40 साल से अधिक है। मुंबई में मरीजों के ठीक होने की दर 97 प्रतिशत है जबकि मामले दोगुने होने की दर 2,023 दिन है। उन्होंने बताया कि मुंबई कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र से मुक्त है लेकिन संक्रमितों के मिलने की वजह से 24 इमारतें अब भी सील हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।