अमरावती, सात जुलाई आंध्र प्रदेश में बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गयी जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं । स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 3,166 नये मामले सामने आये जबकि इसी अवधि में प्रदेश में 4,019 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 19,11,231 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 18,65,956 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 12,919 लोगों की मौत हो चुकी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब 32,356 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।