केरल में सोमवार को कोविड-19 के 19,622 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40,27,030 हो गयी जबकि 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गयी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,13,92,529 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। विज्ञप्ति के मुताबिक त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,177 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 2,315 और कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,916 नये मामले सामने आए हैं। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 22,563 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,96,317 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,09,493 हो गयी है। इस बीच, गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 1,73,850 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,198 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 59 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,69,769 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 883 हो गयी है। गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान 3,966 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। राज्य में अब तक 12,03,513 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।