निपाह के मद्देनजर केरल से लगे जिलों में तमिलनाडु उठा रहा कदम : मंत्री

By भाषा | Published: September 5, 2021 07:30 PM2021-09-05T19:30:25+5:302021-09-05T19:30:25+5:30

Tamil Nadu is taking steps in the districts adjoining Kerala in view of Nipah: Minister | निपाह के मद्देनजर केरल से लगे जिलों में तमिलनाडु उठा रहा कदम : मंत्री

निपाह के मद्देनजर केरल से लगे जिलों में तमिलनाडु उठा रहा कदम : मंत्री

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रह्मण्यम ने रविवार को कहा कि पड़ोसी राज्य केरल में निपाह संक्रमण से एक बच्चे की मौत के बाद वहां के नौ सीमावर्ती जिलों से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए तमिलनाडु ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के अनुसार कोझिकोड स्थित एक अस्पताल में निपाह संक्रमण से रविवार को 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई। सुब्रह्मण्यम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पहले से ही केरल की सीमा से लगे नौ जिलों में निगरानी कर रहे हैं। हम जीका वायरस के बारे में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं… निपाह वायरस के मद्देनजर हमने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को बुखार शिविर समेत अन्य कदम उठाने के संबंध में परामर्श जारी किया है।’’ मंत्री ने बताया कि नौ जिलों के अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल जांच के साथ ही बुखार शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि केरल से तमिलनाडु आनेवाले लोगों की सिर्फ कोविड-19 जांच ही नहीं, बल्कि संक्रामक बीमारी जीका और निपाह समेत अन्य के लिए भी जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu is taking steps in the districts adjoining Kerala in view of Nipah: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे