दो स्वास्थ्य कर्मियों में निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षण: केरल स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Published: September 5, 2021 04:29 PM2021-09-05T16:29:48+5:302021-09-05T16:29:48+5:30

Symptoms of Nipah virus infection in two health workers: Kerala Health Minister | दो स्वास्थ्य कर्मियों में निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षण: केरल स्वास्थ्य मंत्री

दो स्वास्थ्य कर्मियों में निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षण: केरल स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने रविवार को बताया कि राज्य में दो स्वास्थ्य कर्मियों में निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों निपाह वायरस से संक्रमण के उच्च खतरे का सामना कर रहे उन 20 लोगों में शामिल हैं, जो इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले 12 साल के बच्चे के संपर्क में आए थे। मंत्री ने स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि अब तक 188 संपर्क की पहचान हुई है। निगरानी दल ने इनमें से 20 को संक्रमण के उच्च ख़तरे का सामना कर रहे लोगों के रूप में चिह्नित किया है। संक्रमण के अत्याधिक खतरे का सामना कर रहे लोगों में से दो में लक्षण पाए गए। दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं। इनमें से एक निजी अस्पताल में काम करता है जबकि अन्य कोझिकोड चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल का कर्मी है। कोझिकोड जिले में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह वायरस संक्रमण के कारण आज सुबह मौत हो गई। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए नमूने में उसके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Symptoms of Nipah virus infection in two health workers: Kerala Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे