तिरूवनंतपुरम, 21 सितंबर केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 15,768 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी । इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45,39,953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गयी है। एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
बयान में कहा गया है कि सोमवार से प्रदेश में संक्रमण से 21,367 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब तक कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़ कर 43,54,264 पर पहुंच चुकी है ।
बयान के मुताबिक, प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,195 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।