मुंबई के दादर (पश्चिम) स्थित पुलिस थाने के कंपाउंड में आग लगने से एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। आग सैतान चौकी पुलिस क्वॉटर्स में लगी। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बीएसएनएल टावर नें आग लग गई। कहा जा रहा कि सराय ख्वाजा के पास लगे टावर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। यहां भी आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
दादर पुलिस थाने के कंपाउंड में पांच मंजिला सैतान चौकी क्वॉटर्स की तीसरी मंजिल से रविवार (12 मई) को करीब पौने दो बजे आग की लपटें उठती देखी गईं। आग लगते ही बिजली बंद कर दी गई। आग लगने की असल वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।
बीते 29 अप्रैल को माटुंगा रोड स्टेशन इलाके में बिग बाजार एक एक आउटलेट पर भयंकर आग लगी थी। हालांकि, उस वक्त कोई हताहत नहीं हुआ था। पास की इमारत में तैनात सुरक्षाकर्मी ने आग के बार में सूचित कर दिया था जिसकी वजह से समय पर शॉपिंग सेंटर को खाली करा लिया गया था।
वहीं, बीते 20 अप्रैल को डोंबिवली स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम में एक केमिकल प्लांट में आग लग गई थी। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी। अधिकारियों के मुताबिक आग पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने काबू पाया था।