लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में BSF के 15 जवान कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोग किए गए क्वारंटाइन

By भाषा | Updated: June 24, 2020 13:20 IST

भारत में अबतक कोरोना वायरस के 4,56,183 मामले हो गए हैं और 14,476 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे भारत में कोविड-19 एक दिन में रिकॉर्ड 15,968 नए मामले सामने आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ में कोरोना के 2,385 मामले हैं और 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक बीएसएफ के 26 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 15 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। कांकेर जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगजीवन राम उइके ने बुधवार (24 जून) को बताया कि कांकेर जिले में बीएसएफ के 15 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक जवान में मंगलवार (23 जून)  शाम को तथा 14 जवानों में देर रात संक्रमण की पुष्टि हुई। उइके ने बताया कि 10 जवान जिले के बांदे में तथा अन्य जवान अंतागढ़ के पृथक-वास केंद्र में थे। जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में अबतक कुल 26 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

राज्य में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक बीएसएफ के 26 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से छह जवानों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि जिन 15 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से सात जवान 132वीं बटालियन के, पांच 17वीं बटालियन के, दो 82वीं बटालियन के तथा एक जवान 167 बटालियन का है। उन्होंने बताया कि सभी जवान छुट्टी के बाद पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार समेत अलग-अलग राज्यों से आए थे। जवानों के लौटने के बाद उन्हें पृथक-वास केंद्र में रखा गया था।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान में शामिल हैं। राज्य में मंगलवार तक 2,385 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में 846 संक्रमित लोगों का इस समय इलाज किया जा रहा है तथा 1,527 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 15,968 नए मामले, संक्रमण के मामले 4,56,183 पर पहुंचे

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,968 मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही बुधवार (24 जून) को संक्रमितों की कुल संख्या 4,56,183 पर पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 14,476 हो गया। भारत में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 14,000 से अधिक मामले सामने आए और एक जून से 24 जून तक संक्रमण के मामले 2,65,648 तक बढ़े हैं।

महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 1,83,022 लोग संक्रमित हैं जबकि 2,58,684 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में अन्य बीमारी से मरने वाले लोग शामिल हैं।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, जानें ताजा अपडेट

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 1,39,010 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 66,602, तमिलनाडु में 64,603, गुजरात में 28,371, उत्तर प्रदेश में 18,893, राजस्थान में 15,627 और पश्चिम बंगाल में 14,728 मामले सामने आए। मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,261, हरियाणा में 11,520, आंध्र प्रदेश में 10,002, कर्नाटक में 9,721 और तेलंगाना में 9,553 मामले सामने आए। बिहार में संक्रमण के 8,153, जम्मू कश्मीर में 6,236, असम में 5,831 और ओडिशा में 5,470 मामले सामने आए हैं। पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 4,397 जबकि केरल में 3,451 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2,535, छत्तीसगढ़ में 2,362, झारखंड में 2,185, त्रिपुरा में 1,259, लद्दाख में 932, मणिपुर में 921, गोवा में 909 और हिमाचल प्रदेश में 775 मरीज सामने आए। चंडीगढ़ में कोविड-19 के 418, पुडुचेरी में 402, नगालैंड में 330, अरुणाचल प्रदेश में 148 और मिजोरम 142 मामले सामने आए। दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में कोविड-19 के 120 मामले सामने आए हैं। सिक्किम में अब तक संक्रमण के 79, अंडमान और निकोबार द्वीप में 50 जबकि मेघालय में 46 मामले सामने आए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

क्राइम अलर्टChhattisgarh: जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 3 घायल

भारतChhattisgarh: होमवर्क न पूरा होने पर महिला टीचर की क्रूरता, 4 साल के मासूम को पेड़ से लटकाया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई