मुंबई की खैरानी रोड पर सोमवार की सुबह एक दुकान में भयानक आग लग गई। इस हादसे में 12 लोगों का मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। आग इतनी भयानक है इसको बुझाना काफी मुश्किल हो रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। खबरों की मानें तो हादसे में कई लोग घायल भी हैं।
दिसंबर महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की खबरें आ रही है। बीते भोपाल के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने से करीब 100 दुकानें खाक हो गई थीं। इससे पहले यूपी के हाथरस में आग लगने की घटना सामने आई थी।