पोर्ट ब्लेयर, 28 दिसंबर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,924 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान इन नए मामलों की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से नौ और लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,798 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 64 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि संक्रमण से अब तक 62 लोग दम तोड़ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 1,76,895 नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 2.78 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।