लाइव न्यूज़ :

जबरन श्रेय लेने के लिए बेकरार हैं डोनाल्ड ट्रम्प, 15-16 बार युद्ध विराम के लिए खुद मध्यस्थता करवाने की बात

By शोभना जैन | Updated: June 24, 2025 06:01 IST

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोटूक कह चुके हैं कि युद्ध विराम को लेकर मध्यस्थता किसी तीसरे देश ने नहीं कराई बल्कि यह द्विपक्षीय थी जिसे दोनों देशों  के  सैन्य गतिविधियां संचालन महानिदेशकों ने तय किया.

Open in App
ठळक मुद्देट्रम्प लगभग पंद्रह-सोलह बार युद्ध विराम के लिए खुद मध्यस्थता करवाने की लगातार बात कर चुके हैं.भारत की घोषणा से आधा घंटे पहले हुई, युद्ध विराम को लेकर ट्रम्प की मध्यस्थता का मुद्दा सवालों के घेरे में आ गया. ट्रम्प युद्ध विराम  करवाने को ले कर अपनी भूमिका का  लगातार दावा कर रहे हैं.

Pahalgam Terror Attack:  पहलगाम हमले के बाद भारत ने पिछले महीने सात मई को पाकिस्तान के कुछ इलाकों में हमला किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी हमला किया था. दोनों देशों के बीच तनातनी जारी ही थी कि ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर 10 मई को युद्धविराम की घोषणा कर दी थी. जिस तरह से युद्ध विराम की उनकी घोषणा भारत की घोषणा से आधा घंटे पहले हुई, युद्ध विराम को लेकर ट्रम्प की मध्यस्थता का मुद्दा सवालों के घेरे में आ गया. तब से ट्रम्प लगभग पंद्रह-सोलह बार युद्ध विराम के लिए खुद मध्यस्थता करवाने की लगातार बात कर चुके हैं.

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोटूक कह चुके हैं कि युद्ध विराम को लेकर मध्यस्थता किसी तीसरे देश ने नहीं कराई बल्कि यह द्विपक्षीय थी जिसे दोनों देशों  के  सैन्य गतिविधियां संचालन महानिदेशकों ने तय किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि  पूरे देश में इस मुद्दे को ले कर राष्ट्रीय सहमति है. लेकिन  ट्रम्प युद्ध विराम  करवाने को ले कर अपनी भूमिका का  लगातार दावा कर रहे हैं.

वे जबरन श्रेय लेने की कोशिश से बाज नहीं आ रहे हैं. शुरुआत में ट्रम्प ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “अमेरिका ने पूरी रात पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता की और इसके बाद दोनों देश पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.” ट्रम्प की घोषणा का पाकिस्तान ने स्वागत किया था, लेकिन भारत ने इसे स्वीकार नहीं किया था.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युद्धविराम को द्विपक्षीय बताया था. भारत की यह नीति रही है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मसला है और इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है.ट्रम्प युद्धविराम की घोषणा तक ही नहीं रुके थे. उन्होंने कुछ मौकों पर यह भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान को उन्होंने ट्रेड बंद करने की धमकी दी थी,

जिसके बाद दोनों देश युद्धविराम के लिए तैयार हुए. बहरहाल यक्ष प्रश्न है कि आखिर ट्रम्प क्यों युद्ध विराम का क्रेडिट लेने पर तुले हैं? अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय समीकरण जिस तेजी से बदल रहे हैं, संभवत; पूरी  और सही तस्वीर  जल्द ही सामने आ जाए.

टॅग्स :अमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपपाकिस्ताननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतबिहार से पहले भाजपा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के प्रभारी, 12वीं पास?, नितिन नबीन को बनाकर भाजपा ने सबको चौंकाया

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, आरोन जॉर्ज ने बल्ले से तो दीपेश- कनिष्क ने गेंद से किया कमाल

भारतSydney Mass Shooting: पीएम मोदी ने हनुक्का उत्सव के दौरान बोंडी बीच हमले की निंदा की, कहा- 'आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस'

क्रिकेटIND Vs PAK, U19 Asia Cup 2025: टॉस के दौरान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ से हाथ मिलाने से किया इनकार

विश्व अधिक खबरें

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत

विश्वCanada: दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या, स्टडी वीजा पर आए थे विदेश

विश्वसीरिया में ISIS ने की 2 अमेरिकी सैनिकों की हत्या, ट्रंप ने बदला लेने की खाई कसम

विश्वUS: ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 2 की मौत, कई घायल; हमलावर अब भी फरार