नई दिल्ली, 14 मई: गत चैंपियन भारत ने पांचवें महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। भारत ने रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में जापान को 4-1 से रौंद दिया। दक्षिण कोरिया के डोंगाई सिटी में खेले गए इस मैच में भारत के लिए नवनीत कौर ने गोलों की हैट-ट्रिक बनाई जबकि एक गोल अनूपा बारला ने दागा।
भारतीय टीम ने इस मैच में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और बेहतरीन रणनीति के साथ जापान की रक्षा पंक्ति में सेंध लगाई। भारत के लिए पहला गोल 7वें मिनट में वंदना के पास पर नवनीत कौर ने दागा। नवनीत कौर ने 25वें मिनट में एक और शानदार गोल से भारत की बढ़त 2-0 कर दी।
वर्षा प्रभावित तीसरे क्वॉर्टर में भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गुरजीत कौर और दीप ग्रेस एक्का गोल दाग पाने में नाकाम रहीं। जापान को भी इस क्वॉर्टर में लगातार तीन पेनल्टी मिले लेकिन वह भारतीय गोलकीपर सवित का छका पाने में नाकाम रहा।
जापान ने भारत को 2013 की वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था। भारत ने 2016 में पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट के पूल चरण में जापान ने भारत को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया था।