लाइव न्यूज़ :

एशियन गेम्स: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की नजरें ब्रॉन्ज मेडल पर, पाकिस्तान से भिड़ंत आज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 1, 2018 12:27 IST

India vs Pakistan: गोल्ड गंवाने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ड मेडल के मैच में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी

Open in App

जकार्ता, 01 सितंबर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को एशियन गेम्स 2018 का ब्रॉन्ज मेडल जीतने के इरादे से चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। अपने एशियाड अभियान का जोरदार आगाज करते हुए भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को 17-0 से, हॉन्ग कॉन्ग को 26-0, जापान को 8-0, कोरिया को 5-3 और श्रीलंका को 20-0 से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

लेकिन पिछले एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम का जीत का अभियान सेमीफाइनल में थम गया जब उसे मलेशिया ने शूट आउट तक खिचें मुकाबले में 6-7 से मात दे दी। 

वहीं पाकिस्तान ने पूल बी में ग्रुप मैचों से 15 अंक जुटाते हुए पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे जापान से 0-1 से शिकस्त मिली। ग्रुप मैचों में पाकिस्तान ने थाईलैंड को 10-0, ओमान को 10-0, कजाकिस्तान को 16-0, मलेशिया को 4-1 और बांग्लादेश को 5-0 से मात दी थी, लेकिन भारत की तरह ही उसका सफर भी सेमीफाइनल में खत्म हो गया।

भारत vs पाकिस्तान का एशियन गेम्स में रिकॉर्ड

पाकिस्तान की टीम एशियन गेम्स इतिहास में सबसे सफल टीम रही है और उसने अब तक आठ बार गोल्ड मेडल जीता है। वहीं भारत ने अब तक तीन बार एशियन गेम्स गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। भारत ने हालांकि नौ बार एशियन गेम्स का सिल्वर मेडल जीता है। 

भारत ने 2014 एशियन गेम्स फाइनल में शूट आउट में पाकिस्तान को 4-2 से मात देते हुए 16 साल लंबे इंतजार के बाद एशियाड गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को 1966 एशियन गेम्स में हराकर गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा भारत ने साउथ कोरिया को हराकर 1998 का गोल्ड मेडल भी जीता था।

पाकिस्तान से हुई आखिरी भिड़ंत में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में 4-0 से जोरदार जीत दर्ज की थी। भारत के लिए उस मैच में रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय ने गोल दागे थे। भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारते हुए उपविजेता रहा जबकि पाकिस्तान आखिरी पायदान पर रहा।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में पाकिस्तान से हुई भिड़ंत में भारत ने 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारत वहां सेमीफाइनल तक पहुंचा जबकि पाकिस्तान को कनाडा से सातवें-आठवें स्थान के लिए खेलना पड़ा। हालांकि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 2-3 से हारकर और फिर ब्रॉन्ड मेडल मैच में इंग्लैंड से 1-2 से हारकर मेडल नहीं जीत सका था।

इस एशियन गेम्स में अब तक दोनों ही टीमें 40 से ज्यादा गोल दाग चुकी हैं ऐसे में उनके बीच जोरदार भिड़ंत होने की पूरी संभावना है।

टॅग्स :एशियन गेम्सभारत vs पाकिस्तानहॉकी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटविवादों के बीच मिली इस जीत के खास हैं मायने 

क्रिकेटIND vs PAK: सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तानी पत्रकार को मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

क्रिकेटIND vs PAK Asia Cup Final 2025: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने की सख्ती, इन नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा बड़ा जुर्माना

क्रिकेटAsia Cup 2025 Final IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला कब? कहां और कैसे देख पाएंगे आप, जानें यहां

क्रिकेटAsia Cup 2025: BCCI और PCB में तकरार, रऊफ और साहिबजादा के खिलाफ BCCI ने ICC से की शिकायत; पाक ने सूर्या का किया विरोध

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...